Trip Under 15000: पार्टनर के साथ मात्र 15 हजार में करना है ट्रिप पूरा? तो इन टूर पैकेज का एक बार देख लें बजट

15 हजार में अगर ट्रिप प्लान करना है, तो आप IRCTC की वेबसाइट पर बजट वाले पैकेज सर्च कर सकते हैं। यहां आपको 5000 से 10000 रुपये के अंदर यात्रा करके आ जाएंगे।
irctc tour packages for couples under 15000 budget

पार्टनर के साथ घूमने के लिए कपल्स अक्सर बजट वाली जगहों की तलाश करते हैं। घूमने से पहले कई कपल्स खाने से लेकर रहने तक का बजट पहले ही डिसाइड कर लेते हैं। लेकिन इसके बाद भी ट्रिप पर उनका खर्चा ज्यादा हो जाता है। यही कारण है कि लोग आजकल पैकेज से यात्रा का प्लान बनाने लगे हैं। पैकेज से घूमने पर आपको पहले ही अपने पूरे खर्च के बारे में पता लग जाता है। अगर पैकेज फीस ज्यादा खर्च अगर होता भी है, तो यह आपके खर्चों पर डिपेंड करता है। क्योंकि, पैकेज में आपके रहने, खाने और घूमने के लिए कैब की सुविधा भी दी जाती है। ऐसे में इसके ऊपर आप अलग से खाने-पीने और शॉपिंग करने पर खर्च करते हैं। अगर आप इन खर्चों पर कंट्रोल करते हैं, तो आसानी से बजट में घूमकर आ जाएंगे।

दिल्ली से अमृतसर टूर पैकेज (Tour Packages Under 15000)

delhi to amritsr

  • इस पैकेज में आपको घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत 2 मई से हो जाएगी, इसके बाद हर शुक्रवार और शनिवार यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम NEW DELHI-AMRITSAR है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • इसमें आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • सुबह 7:20 बजे ट्रेन नई दिल्ली से ट्रेन चलेगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8625 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

शनि शिंगणापुर, शिरडी और त्र्यंबकेश्वर टूर पैकेज (Budget Tour Packages)

irctc tour packages for couples under 15000 budgetss

  • इस पैकेज में आपको तीन जगहों पर घुमाया जाएगा, पैकेज की शुरुआत शिर्डी से हो रही है।
  • पैकेज के लिए मंगलवार, गुरुवार और शनिवार बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • इसमें आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 5390 रुपये है।

तिरुपति और श्री कालहस्ती टूर पैकेज

irctc tour packages for couples under 15000 budgetaaaaaaaaaaa

  • इस पैकेज में आपको दो जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।
  • इसमें आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।
  • पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 5390 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP