होली का त्योहार आते ही लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। लेकिन, हर कोई होली पर अपने घर नहीं जा पा रहा है। इसका कारण है कि होली पर उन्हें ऑफिस से छुट्टी नहीं मिल रही है। होली में हर कोई घर जाना चाहता है, लेकिन कंपनी एक साथ सभी को छुट्टी नहीं दे सकती। इसलिए, कई लोगों को होली के दौरान घर जाने का मौका नहीं मिलता। ऐसे लोग होली के बाद छुट्टी अप्लाई कर सकते हैं। होली के बाद जब सभी अपने घर से वापस आ जाएंगे, तो आपको छुट्टी मिलना आसान होगा। आज के इस आर्टिकल में हम ऐसे लोगों के लिए, हैदराबाद से टूर पैकेज लेकर आए हैं। इन टूर पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
गुजरात ट्रिप प्लान कर सकते हैं आप
(image credit- irctc official website)
- इस पैकेज में आपको अहमदाबाद, भावनगर, द्वारका, सोमनाथ और स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 19 मार्च को हो रही है। इसलिए इसके पहले आप इस पैकेज से यात्रा नहीं कर सकते।
- यह 7 रात और 8 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज का नाम SAURASHTRA WITH STATUE OF UNITY है।
- इसमें शहर में घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज फीस
(image credit- irctc official website)
- पैकेज फीस - अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 50300 रुपये देने होंगे।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 37800 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 36500 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 32050 रुपये है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- आने-जाने की फ्लाइट टिकट का खर्च
- 1 रात अहमदाबाद, 2 रात द्वारका, 1 रात सोमनाथ, 1 रात भावनगर, 1 रात वडोदरा, 1 रात केवडिया में होटल।
- 7 दिन नाश्ता, 7 दिन रात का खाना और 1 दिन दोपहर का भोजन।
- दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी बस।
- यात्रा के दौरान IRCTC की टूर एस्कॉर्ट सेवाएं।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, ircrc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों