herzindagi
irctc tirupati tour package under 9000 budget know full facility

9000 हजार में कर आएं तिरुपति बाला जी के दर्शन, 3 दिनों के होटल के साथ, खाना और गाड़ी की भी मिलेगी सुविधा

Tirupati Balaji Package Price:भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक तिरुपति बाला जी के दर्शन का प्लान बना रहे लोगों को यात्रा में परेशानी न हो, इसलिए IRCTC यह टूर पैकेज लेकर आया है। भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी लाइव कर दी गई है।
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 09:22 IST

Tirupati Balaji Tour Package From Mumbai: तिरुपति बालाजी का मंदिर आंध्र प्रदेश के तिरुमला में स्थित है। इस मंदिर में भगवान विष्णु के अवतार श्री वेंकटेश्वर की पूजा होती है। यहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, आप कभी भी जाएंगे आपको यहां भक्तों की भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप भी यहां जाना चाह रही हैं, तो टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकती हैं। इससे आपको यात्रा में परेशानी न होगी। भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए टूर पैकेज में भक्तों की सभी सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है।

तिरुपति बाला जी टूर पैकेज (IRCTC Tirupati Package)

  • इस पैकेज की शुरुआत कल्याण, लोकमान्य तिलक (टी), मुंबई, पुणे, सोलापुर और ठाणे से होगी।
  • इन सभी जगहों से आप पैकेज से यात्रा कर पाएंगी।
  • पैकेज में आपको मुंबई और तिरुपति घुमाया जाएगा।
  • आप इन जगहों पर ट्रेन से जाएंगी और घूमने के लिए आपको गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
  • 4 जुलाई से आप इससे यात्रा कर पाएंगी। पैकेज शुरू होने के बाद मुंबई, पुणे, सोलापुर से आप हर दिन यात्रा कर सकती हैं।
  • पैकेज का नाम TIRUPATI BALAJI PACKAGE EX-MUMBAI है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
  • पैकेज 3 रात और 4 दिनों का है।

इसे भी पढ़ें-पत्नी के साथ प्लान कर रहे हैं सरप्राइज ट्रिप, तो 20 हजार के अंदर इस टूर पैकेज से घूम आएं

irctc tirupati tour package under 9000 budget know full facility11

पैकेज फीस (Tirupati Temple Darshan With Packages)

  • अगर आप अकेले यात्रा का प्लान बनाती हैं, तो पैकेज फीस ज्यादा है। इसमें आपको 15500 रुपये देने होंगे।
  • लेकिन 2 लोगों के साथ सफर कर रही हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9800 रुपये है।
  • अगर 3 लोगों के साथ सफर कर रही हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8900 रुपये है, जो 9000 से भी कम है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढे़ं- चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

irctc tirupati tour package under 9000 budget know full facilityेेे

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • इसमें आपको 2 टाइम का खाना मिलेगा, लंच के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • 3 दिन के लिए होटल की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज में आने-जाने की टिकट का खर्च और घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी मिलेगी।
  • जहां भी घुमाया जाएगा उसके लिए अलग चार्ज नहीं लगेगा।
  • रेलवे स्टेशन से होटल और होटल से मंदिर तक के लिए भी गाड़ी मिलेगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।