बहन को बनाना चाहते हैं मजबूत, तो IRCTC के इन पैकेज के जरिए अकेले यात्रा पर भेजें

भारतीय रेल समय-समय पर अलग-अलग ऑफर और छूट लेकर आता है। यह ऑफर त्योहारों के दौरान या किसी खास अवसर पर यात्रियों को लाभ देते हैं। 

 

rakhi tour package for motivate you sister

IRCTC टूर पैकेज से यात्रा करना कितना अच्छा है? यह सवाल हर किसी के मन में आता है। लेकिन पैकेज के माध्यम से यात्रा करना आजकल काफी लोकप्रिय हो गया है। ऐसा इसलिए, क्योंकि लोग सुविधाजनक यात्रा पर जाना पसंद करते हैं। एक ऐसी ट्रिप जिसमें आपको कोई तैयारी नहीं करनी पड़ती।

आपकी यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल ही करता है। अगर आपकी बहन घर से ज्यादा बाहर नहीं निकलती है और उसके अंदर मोटिवेशन की कमी है, तो आप भारतीय रेल के टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस पैकेज में आपकी बहन कहीं दूर की यात्रा भी किसी के साथ के बिना कर सकती है। अच्छे होटल से लेकर घुमाने और रेलवे स्टेशन से होटल तक पहुंचाने जैसी सभी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेल रखता है।

कूर्ग और मैसूर की टूर पैकेज

Coorg

  • भारतीय रेल के इस टूर पैकेज की शुरुआत 1 अगस्त से हो रही है। इसके बाद आप हर गुरुवार इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज में आपकी बहन को ट्रेन और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा पर करने पर पैकेज फीस 22350 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12000 रुपये है।
  • पैकेज में घूमने से लेकर होटल और खाने-पीने की सुविधा का खर्च शामिल है।
  • आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

अमृतसर

amritsir

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हो रही है।
  • पैकेज के लिए टिकट आप हर शुक्रवार और शनिवार टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इसमें आपकी बहन को ट्रेन और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज 1 रात और 2 दिनों का है।
  • पैकेज फीस- अकेले यात्रा करने पर फीस 8325 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6270 रुपये है।

इसे भी पढ़ें- रक्षाबंधन पर IRCTC का खास टूर पैकेज, भाई-बहन इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने

जैसलमेर, जोधपुर और पुष्कर टूर पैकेज

Jaisalmer travel

  • इस पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको 6 रात और 7 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में ट्रेन और बस से यात्रा करवाई जााएगी।
  • पैकेज फीस - अकेले यात्रा करने पर फीस 23,920 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 17,060 रुपये है।
इसे भी पढ़ें-दूधसागर वॉटरफॉल से जुड़े इन अमेजिंग फैक्ट्स को जान लें आप भी

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP