herzindagi
raksha bandhan irctc tour package for brother sister august

रक्षाबंधन पर IRCTC का खास टूर पैकेज, भाई-बहन इन जगहों पर जा सकते हैं घूमने

दोस्तों और गर्लफ्रेंड के साथ तो आप कई बार घूमने गए होंगे, लेकिन इस बार आप अपनी बहन के साथ ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यकीन मानिए ये ट्रिप आपको जिंदगी भर याद रहेगी।   
Editorial
Updated:- 2024-07-16, 13:25 IST

रक्षा बंधन भाई-बहन के बीच प्यार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाने वाला एक पवित्र त्योहार है। प्रत्येक बहन अपने भाइयों को राखी बांधती है और प्रार्थना करती है कि वह किसी भी कठिन परिस्थिति में उनकी रक्षा करेगा। इस खास मौके पर राखी बांधने के बाद भाई अपनी बहन को उपहार भी देता है।

अगर आप अपनी बहन को इस बार सबसे अलग उपहार देना चाहते हैं, तो उसके साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएं। आप चाहे तो इस ट्रिप में अपने पूरे परिवार को भी शामिल कर सकते हैं। क्योंकि भारतीय रेल के इस पैकेज में परिवार के सभी सदस्यों के लिए यात्रा की सुविधा दी गई है। 

अहमदाबाद और वडोदरा टूर पैकेज 

Rakhi  tour packages

  • इस पैकेज की शुरुआत से मुंबई से 7 अगस्त को होने वाली है। इसके बाद आप हर बुधवार को पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज में ट्रेन और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज फीस - दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25235 रुपये है। 
  • टिकट बुक कर सकते आप पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं पर ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- दूधसागर वॉटरफॉल से जुड़े इन अमेजिंग फैक्ट्स को जान लें आप भी

 

 

शनि शिंगणापुर और शिर्डी टूर पैकेज 

shirdi

  • इस बार आप राखी शिरडी में बना सकते हैं। 
  • पैकेज के लिए आप हर मंगलवार टिकट बुक कर पाएंगे। 
  • यह 2 रात और 3 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 7295 रुपये है। 
  • ट्रेन से आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा। 
  • आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- साईं बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, IRCTC के इन पैकेज से यात्रा करने पर मिलेंगी सभी सुविधाएं

 

गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज 

sonmarg

  • इसमें आपको एक साथ 4 जगहों पर घूमने का मौका मिलेगा। 
  • पैकेज के लिए आप 13 अगस्त से बुकिंग शुरू हो जाएगी। 
  • यात्रा की शुरुआत चेन्नई से हो रही है। 
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • फ्लाइट से यात्रा की शुरुआत होगी। 
  • पैकेज फीस- अगर आप केवल 2 लोग ही साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52,000 रुपये है। 
  • इस फीस में आपके लिए 5 दिनों का होटल, फ्लाइट से आने-जाने की टिकट, घूमने के लिए बस और खाने-पीने का खर्च शामिल है। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।