अगर आप कम बजट में अपने पार्टनर के साथ कश्मीर घूमने जाना चाहती हैं लेकिन बजट की वजह से आपका प्लान नहीं बन पा रहा है तो आपके लिए IRCTC लेकर आया है एक खास गिफ्ट। 14 सितंबर से IRCTC कश्मीर की घाटी में शरद ऋतु नाम का बेहतरीन टूर पैकेज की शुरुआत करने जा रही है। यह टूर 11 रात और 12 दिन का पैकेज है जो चेन्नई से शुरू होगा।
इस पैकेज में टूरिस्ट्स को एसी ट्रेन में ट्रेवल करवाया जाएगा और इस टूर में अमृतसर, श्रीनगर, गुलर्मग और सोनमर्ग इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर करवायी जाएगी। तो चलिए जानते हैं क्या है IRCTC का शरद ऋतु टूर पैकेज।
Image Courtesy: Pinterest
शरद ऋतु टूर पैकेज में आपको थर्ड एसी से सफर करवाया जाएगा। आपको ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर प्रति व्यक्ति 33 हजार 300 रुपये खर्च करने होंगे जबकि डबल शेयरिंग पर 35 हजार 750 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी यानी अकेले ट्रैवल करने पर 44 हजार 250 रुपये खर्च करने होंगे।
कंफर्ट पैकेज यानी सेकंड एसी से ट्रैवल करने पर ट्रिपल शेयरिंग बेसिस पर टूर का खर्च 36 हजार 300 रुपये प्रति व्यक्ति और डिलक्स पैकेज यानी फर्स्ट एसी से सफर करने पर ट्रिपल शेयरिंग पर प्रति व्यक्ति खर्च 41 हजार 850 रुपये होगा।
Image Courtesy: Pinterest
चेन्नई से शुरू हो रहे इस टूर पैकेज में पूरे टूर के दौरान ट्रेन का सफर करवाया जाएगा लेकिन वापसी में दिल्ली से चेन्नई या फिर कोयंबटूर, कोचीन या विजयवाड़ा टूरिस्ट्स जहां का भी रहने वाला हो वहां के लिए रिटर्न टिकट ट्रेन की नहीं बल्कि फ्लाइट की होगी।
Read more: जम्मू-कश्मीर की इस घाटी को कहा जाता है जन्नत का दरवाजा
Image Courtesy: Pinterest
इसके अलावा सभी जगहों पर एसी कमरों में ठहरना, ब्रेकफस्ट, लंच, डिनर, साइटसीइंग, श्रीनगर में मुगल गार्डन में एंट्री, शिकारा बोट राइड, गुलमर्ग में केबल कार राइड इन सबका खर्च भी टूर पैकेज में ही शामिल होगा। इतना सब जानने के बाद आप भी अपने पार्टनर के साथ इस टूर पैकेज के जरिए कश्मीर की वादियों में घूमने जाने का प्लान बनाने का सोच रही होंगी तो फिर देर इस बात की 35 हजार में दोनों घूम आइए कश्मीर की सुंदर वादियां।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।