अप्रैल का शुरुआती समय घूमने के लिए बेहतर है। क्योंकि, पहाड़ी इलाकों में बर्फ पिघलने लगती है, जिससे ट्रेकिंग और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए अच्छे अवसर मिलते हैं। इस समय न तो कड़ाके की ठंड होती है और न ही झुलसाने वाली गर्मी, जिससे यात्रा करना सुखद और आरामदायक भी लगता है। अप्रैल में ज्यादा लोग घूमने का प्लान नहीं बनाते, इसलिए कम भीड़ भाड़ के कारण लोग आराम से अपनी पसंदीदा जगहों पर घूम सकते हैं और बजट में बेहतरीन अनुभव ले सकते हैं। इस बार आप अप्रैल में टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं। अप्रैल की शुरुआत में हिमाचल प्रदेश का एक एक खास टूर पैकेज लाइव किया गया है।
धर्मशाला और शिमला टूर पैकेज
(image credit- irctc official website)
- इस पैकेज में आपको अमृतसर, चंडीगढ़, धर्मशाला और शिमला घूमने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत पठानकोट से कैब से हो रही है।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज का नाम DISCOVER DHARAMSHALA , SHIMLA, CHANDIGARH AND AMRITSAR EX PATHANKOT
- आप पैकेज का नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज फीस
- अगर आप अकेले घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इस पैकेज के लिए आपको 53013 रुपये देने होंगे।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 26760 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 21245 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 14110 रुपये है।
- पैकेज में आपको 3AC और 2AC कोच वाले टिकट बुक करने का ऑप्शन मिलेगा।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- निजी आधार पर एसी वाहन में घूमने की सुविधा मिलेगी।
- नाश्ता और रात का खाना मिलेगा, लेकिन दोपहर के खाने के लिए अलग से पैसे देने होंगे।
- 6 दिन रात गुजारने के लिए होटल में कमरे।
- किसी भी जगह पर अगर एंट्री फीस लगती है, तो चार्जेज अलग से देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के बारे में कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों