बर्फ से ढके पहाड़, सूर्योदय और सूर्यास्त के नजारे, यही सब पहाड़ों की सबसे खास खूबसूरती है। दिसंबर में यह और भी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं, क्योंकि ठंडा मौसम यहां सुकून करवाता है। शिमला, मनाली, औली, मसूरी, नैनीताल, और दार्जिलिंग दिसंबर में घूमने के लिए सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली जगहें हैं। दिसंबर साल का आखिरी महीना होता है, इसलिए यहां लोग ट्रेकिंग, स्नोबोर्डिंग और पैराग्लाइडिंग जैसे रोमांचक खेलों का आनंद लेने के लिए पहाड़ों पर ही जाना पसंद करते हैं। अगर आप भी साल खत्म होने से पहले कहीं पहाड़ों पर घूमने जाना चाहते हैं, तो एक बार इन टूर पैकेज को देख लें। इन टूर पैकेज में आप बजट में पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं।
कुन्नूर और ऊटी टूर पैकेज
- इस पैकेज के लिए आप गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नल गोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से टिकट बुक कर पाएंगे।
- पैकेज का नाम ULTIMATE OOTY EX HYDERABAD है।
- आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर नाम डालकर पैकेज के बारे में विस्तार से पढ़ सकते हैं।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। आप 24 दिसंबर से से टिकट बुक कर पाएंगे।
- अगर पैकेज से अकेले यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो 14240 रुपये देने होंगे।
- पैकेज फीस- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12600 रुपये है।
- ध्यान रखें किआईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
शिलांग, चेरापूंजी, डावकी, काजीरंगा, दिरांग और तवांग टूर पैकेज
- इस पैकेज के लिए आप गुवाहाटी से टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत 10 दिसंबर से होने जा रही है।
- पैकेज 11 रात और 12 दिनों का है।
- कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- अगर पैकेज से अकेले यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो 70,670 रुपये देने होंगे।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55,220 रुपये है।
- पैकेज का नाम THE GREEN ESCAPE- 3 STATES है।
दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग
- इस पैकेज के लिए आप बागडोगरा, कोलकाता और न्यू जलपाईगुड़ी से टिकट बुक कर सकते हैं।
- पैकेज के लिए आप हर दिन टिकट बुक कर सकते हैं
- फ्लाइट से यात्रा की शुरुआत होगी।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 48,120 रुपये है।
- पैकेज का नाम TAMAZING NORTH EAST WITH SINCLAIRS है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों