herzindagi
family tour package under budget from hyderabad

हैदराबाद वालों के लिए खुशखबरी, IRCTC के इस पैकेज से घूमना पड़ेगा सस्ता

इन पैकेज में आपको यात्रा से जुड़ी सभी सुविधाएं मिलने वाली है। इसलिए आपको पूरे परिवार या दोस्तों के साथ यात्रा करते समय ट्रिप प्लानिंग की चिंता नहीं करनी पड़ेगी।   
Editorial
Updated:- 2024-06-14, 09:39 IST

अगर साल में एक भी बार घूमने का प्लान नहीं बनता है, तो ऐसा लगता है मानो जिंदगी में कुछ है ही नहीं। हर दिन एक ही काम करके हर कोई बोर हो जाता है। इसलिए कुछ अलग करने के लिए लोग अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाते हैं।

अगर आपके बच्चे हैं फिर तो वह भी आपसे कहीं घूमने जाने की जिद करते ही होंगे। इस समय समर वेकेशन के दौरान बच्चों के साथ घूमना आपके पास अच्छा ऑप्शन है। क्योंकि आप अपने पूरे परिवार के साथ वक्त बिता सकते हैं। लेकिन कई लोग होते हैं, जो ट्रैवल प्लानिंग की वजह से ट्रिप प्लान नहीं करते। क्योंकि किसी भी ट्रिप पर जाने पर सारी तैयारी घर की बड़े आदमी को ही करनी पड़ती है।

ऐसे लोगों के लिए हम कुछ पैकेज के बारे में जानकारी लेकर आएं। भारतीय रेल ने लोगों के सुविधाओं के लिए कई टूर प्लान की व्यवस्था की है। 

हैदराबाद से मुरुदेश्वर, श्रृंगेरी और उडुपी टूर पैकेज

Tour packages from hyderabad

  • इस पैकेज की शुरुआत 18 जून से होने जा रही है। 
  • आप हर मंगलवार पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। 
  • यह टूर पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है। 
  • पैकेज में यात्रा ट्रेन से शुरू होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 19000 रुपये है। 
  • अगर आप स्लीपर कोच में सफर करते है, तो  प्रति व्यक्ति 16010 रुपये देने होंगे। 
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से  8240 रुपये देने होंगे।
  • पैकेज में होटल और खाने -पीने की सुविधा शामिल है। 
  • आप भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें-  पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हैदराबाद की इन जगहों पर जाएं

हैदराबाद से तिरुमला और तिरुपति टूर पैकेज 

TOUR PLAN

  • यह IRCTC के सबसे सस्ते टूर पैकेज में से एक है।
  • इस पैकेज की शुरुआत 21 जून से होने जा रही है, इसके बाद आप हर दिन इस पैकेज से यात्रा कर पाएंगे। 
  • यह 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • पैकेज में आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा। 
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9570 रुपये है। 
  • अगर स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो आपको मात्र 7720 रुपये देने होंगे। 
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर आपको अलग से  5000 रुपये देने होंगे। 

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में अगर इन 3 जगहों पर घूमने नहीं गए तो अधूरा होगा ट्रिप

 

 

हैदराबाद से गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज 

tour plan from hyderabad,

  • इस पैकेज की शुरुआत 19 जून से हो रही है। 
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है। 
  • दो लोगों का साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52930 रुपये है। 
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस  41210 रुपये है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करवाई जाएगी। 

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।