IRCTC का ये विदेश टूर पैकेज है सबसे सस्ता, हनीमून के लिए फौरन बुक कर लें टिकट

ये पैकेज आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इसमें हनीमून पर जा रहे कपल्स को यात्रा के लिए केवल एक टिकट बुक करना होगा, जिसके बाद सभी तैयारियां भारतीय रेल की तरफ से की जाएगी।

 

bali tour packages irctc for honeymoon couples

शादी के बाद लगभग हर कपल्स का पहला काम हनीमून पर जाना होता है। कपल्स अक्सर किसी ऐसी जगह घूमने जाना चाहते हैं, जो उनके लिए पूरी जिंदगी के लिए यादगार रहे। ऐसा इसलिए क्योंकि यह समय उनके लाइफ में एक नए रिश्ते की शुरुआत करने जा रहा है।

कई कपल्स हनीमून विदेश में बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इस बात की परेशानी है कि आखिर वह यह ट्रिप प्लान कैसे करें। ऐसे कपल्स जो कभी विदेश नहीं गए हैं और जिनका अंग्रेजी अच्छी नहीं है, वह विदेश घूमने जाने से पहले हजार बार सोचते हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पैकेज में आपको गाइड के साथ-साथ ट्रेवल के लिए फ्लाइट टिकट, घूमने के लिए बस सुविधा और होटल की व्यवस्था की जाएगी।

इसके अलावा आपको जगह-जगह विदेश में घुमाने का भी जिम्मा भारतीय रेल का ही है।

कोलकाता से बाली टूर पैकेज

bali tour packages

  • इस पैकेज की शुरुआत 11 अगस्त से हो रही है।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 81,700 रुपये है।
  • मिलने वाली सुविधाएं- डीलक्स एयर कंडीशन बस।
  • अंग्रेजी बोलने वाला गाइड।
  • 70 वर्ष तक की यात्रा बीमा।
  • 3-स्टार डीलक्स होटल में 5 रातों का स्टे।
  • होटल में हर रोज नाश्ता।
  • फ्लाइट की आने-जाने की टिकट।
  • बाली में फेमस जगह घूमने के लिए आपको बस सुविधा भी मिलेगी।

दिल्ली से बाली टूर पैकेज

bali tour package

  • इस पैकेज की शुरुआत 28 अगस्त से हो रही है।
  • यह पैकेज भी 5 रात और 6 दिनों का है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज 91,000 रुपये है।
  • पैकेज टिकट आप भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं।

लखनऊ से बाली टूर पैकेज

irctc bali tour package

  • इस पैकेज के लिए आप 11 अगस्त को टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 105700 रुपये है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP