herzindagi
irctc ayodhya tour package trip plan in june 2025 with kids

Ayodhya Travel From Rishikesh: बच्चों के साथ जून में श्री राम के दर्शन करने का बना रही हैं प्लान, तो एक बार इस टूर पैकेज का बजट जरूर देख लें

कई स्कूलों में बच्चों का समर वेकेशन शुरू हो गया है। ऐसे में बच्चे इन गर्मियों की छुट्टियों में माता-पिता से कहीं घूमने जाने की जिद कर रहे हैं। अगर आप भी ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो इस बार टूर पैकेज से घूमने का प्लान बना सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-18, 11:00 IST

अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने के बाद से हर दिन यहां भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही है। अभी भी कई लोग हैं, श्री राम के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, लेकिन डेट डिसाइड नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन अगर आप अपने पूरे परिवार के साथ दर्शन करने जाना चाहते हैं, तो आपके पास अच्छा ऑफर है। ऐसा इसलिए, क्योंकि भारतीय रेलवे द्वारा भी अयोध्या के लिए सुविधाजनक टूर पैकेज लाइव हो गया है। इस टूर पैकेज से आप आरामदायक यात्रा का प्लान बना सकती हैं, क्योंकि इसमें आपके अयोध्या पहुंचने से लेकर श्री राम के दर्शन तक की सभी तैयारियां पहले ही कर दी जाती हैं।

अयोध्या टूर पैकेज

irctc ayodhya tour package trip plan in june 2025 with kids11

  • यह पैकेज ऋषिकेश वालों के लिए है। 22 मई से इस टूर पैकेज की शुरुआत हो जाएगी।
  • इसके बाद आप हर गुरुवार और शुक्रवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में 3 रात और 4 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत ट्रेन से होगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम SRI RAM LALA DARSHAN AYODHYA है। आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज में आपको 3 एसी कोच में सफर करवाया जाएगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-Uttar Pradesh की इन 5 लोकेशन पर समर वेकेशन में बच्चों को ले जा सकती हैं मां

पैकेज फीस

irctc ayodhya tour package trip plan in june 2025 with kids

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 13880 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9950 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8850 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 7890 रुपये प्रति बच्चा है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc ayodhya tour package trip plan in june 2025 with kids2

  • पैकेज में आने-जाने की टिकट का खर्च शामिल है।
  • अयोध्या 1 रात के लिए होटल में गुजारने का मौका मिलेगा।
  • एसी वाहन में घूमने की सुविधा मिलेगी।
  • मेनू के आधार पर होटल में भोजन मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-चेन्नई से मात्र 6 हजार रुपये के अंदर कर आएंगी साईं बाबा के दर्शन, क्या आपने यह सस्ता टूर पैकेज देखा?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।