अयोध्या मंदिर बनने के बाद हिंदुओं का सदियों पुराना सपना साकार हो गया। मंदिर बनने के बाद से ही यहां हर दिन लाखों लोग दर्शन के लिए जा रहे हैं। हर दिन आपको मंदिर में लोगों की भीड़ देखने को मिलेंगी। लेकिन अभी भी ऐसे कई लोग है, जो दर्शन के लिए तो जाना चाहते हैं लेकिन भीड़ की वजह से प्लान नहीं बना पा रहे हैं।
कई लोग होटल और ट्रैवल प्लानिंग की वजह से अयोध्या दर्शन के लिए नहीं जा पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए भारतीय रेल ने खास सुविधा की है। आप भारतीय रेल के टूर पैकेज के लिए यात्रा का प्लान बना सकते हैं। क्योंकि इसमें आपको होटल से लेकर सभी सुविधाएं मिलेंगी। आपको अपनी यात्रा से जुड़ी किसी भी तरह की तैयारियां करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इलाहाबाद, अयोध्या और वाराणसी टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 5 अगस्त से हो रही है। आप इस टूर पैकेज के लिए पहले से तैयारी कर सकते हैं।
- यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट और बस से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- अगर आप अकेले यात्रा करने जा रहे हैं, तो आपको 45,680 रुपये देने होंगे।
- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 34,450 रुपये देने होंगे।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 33,200 रुपये है।
- बच्चों के लिए आपको अलग से 31,830 रुपये पैकेज फीस देना होगा।
पैकेज में शामिल सुविधाएं
- इंडिगो एयरलाइंस द्वारा हवाई टिकट- इकॉनोमी क्लास में
- नाश्ते और रात के खाने के साथ वाराणसी में 3 रातों के लिए एसी होटल की सुविधा मिलेगी।
- नाश्ते और रात के खाने के साथ अयोध्या में 1 रात् एसी होटल की सुविधा।
- दर्शनीय स्थलों और होटल तक आने-जाने के लिए एसी वाहन मिलेगा ।
- आईआरसीटीसी टूर एस्कॉर्ट की सेवाएं।
- आप भारतीय रेल की आधाकारिक वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं
- दर्शनीय स्थलों के लिए टिकट, फोन-कैमरा इस्तेमाल और बोटिंग जैसी चीजों का खर्च आपको स्वयं देना होगा।
- कपड़े धोने का खर्च और अलग से होटल में कोई सुविधा लेने पर आपको पैसे देने होंगे।
- टूर गाइड चाहते हैं, तो इसके लिए पैसे अलग से देने होंगे।
- इसके अलावा भूस्खलन, हड़ताल, कर्फ्यू, दुर्घटनाएं और चोटें, देरी से या रद्द उड़ानें के लिए भारतीय रेल जिम्मेदार नहीं होगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों