केवल 40,000 रुपये में इन 4 देशों में एक हफ्ते मनाए छुट्टियां

अगर आप अपनी फैमली के साथ विदेश में 2 या 4 दिन नहीं एक हफ्ते छुट्टियां मनाना चाहती हैं तो आप इन 4 देशों में जाने का ट्रिप प्लान कर सकती हैं और इसके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है।

international trip  in low budget

अगर आप अपनी फैमली के साथ विदेश में 2 या 4 दिन नहीं बल्कि एक हफ्ते छुट्टियां मनाना चाहती हैं तो आप इन 4 देशों में जाने का ट्रिप प्लान कर सकती हैं और इसके लिए आपको लाखों रुपये खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप केवल 40,000 रुपये में एक हफ्ते के लिए इन 4 देशों में छुट्टियां बिता सकती हैं।

विदेश में छुट्टियां भला कौन नहीं बिताना चाहता है और वो भी एक हफ्ते के लिए लेकिन ऐसा करने से पहले बस मन में एक ही सवाल आता है कि घूमने और खाने पर एक हफ्ते में लाखों रुपये कौन खर्च करें। अगर आप भी इसी सवाल की वजह से खुद को रोक लेती हैं तो इन 4 देशों के बारे में जानिए जहां आप 40,000 रुपये में घूम और खा सकती हैं और वो भी एक हफ्ते के लिए।

वियतनाम

vietnam international trip  in low budget

खूबसूरत पहाड़ियों से घिरा Sa Pa, Vietnam का एक खूबसूरत टाउन है जो कि चीन से लगा हुआ है। तस्वीरें लेने के लिए यह जगह काफी लोकप्रिय है। इसकी सांस्कृतिक विविधताएं और ट्राइबल जनजातियों की लाइफस्टाइल भी इसे चर्चित बनाती हैं। Sa Pa के नॉर्थ वेस्ट पार्ट में कई दुकानें शॉपिंग मॉल इसके आकर्षण का केंद्र है। इसके अलावा यहां गॉथिक स्टोन चर्च भी काफी चर्चित है।

धान के लहराहते खेत भी इसे देसी खूबसूरती देते हैं। अगर आप कम बजट में एक हफ्ता बिताना चाहती हैं तो वियतनाम बेस्ट है और यहां की Sa Pa जगह के बारे में तो Pickyourtrail के हेड ऑफ मार्केटिंग नारायणा हरिहरन ने भी बताया है कि ये जगह कम बजट में घूमने के लिए बेस्ट है। यहां तक कि उन्होंने बताया है कि जो लोग हनीमून के लिए कम बजट की जगह देख रहे हैं उनके लिए वियतनाम बेस्ट ऑप्शन है।

बाली

bali international trip  in low budget

इंडोनेशिया के सबसे शानदार और कल्चरल शहरों की लिस्ट में टॉप पर है बाली। यह शहर हर तरह के घुमक्कड़ों के लिए नायाब ठिकाना है और वो भी कम बजट में। यहां आप अपने पार्टनर के साथ वॉटर स्पोर्ट का लुफ्त उठा सकती हैं और साथ यहां के आलीशान विला में रोमांटिक टाइम भी स्पेंड कर सकती हैं।

इंडोनेशिया के बाली समेत किसी दूसरे शहर की सैर का प्रोग्राम भी साथ में बना सकते हैं क्योंकि यहां एक महीने से कम के सैर-सपाटे का वीजा फ्री है।

इंडिया और इंडोनेशिया की करंसी का फर्क इतना है कि इंडियन टूरिस्ट यहां रईस महसूस करते हैं। इंडोनेशिया की करंसी भी रुपया ही है, इसे इंडोनेशियन रुपया कहते हैं। आजकल 471 भारतीय रुपये के बदले 1,00,000 इंडोनेशियन रुपये मिलते हैं। मतलब आपको बाली में शॉपिंग करना सस्ता ज्यादा नहीं पड़ता है लेकिन आपको अन्य विदेश के अनुसार यहां की गई शॉपिंग सस्ती ही लगेगी।

कंबोडिया

cambodia international trip  in low budget

साउथ-ईस्ट एशिया में स्थित कंबोडिया जाने के लिए अप्रैल-जून तक का समय सबसे अच्छा है और इस दौरान इंडिया में हॉलीडे होती हैं। मतलब आप अपनी फैमली के साथ छुट्टियां एंजॉय करने के लिए कंबोडिया जा सकती हैं।

अगर आप शांति में समय बिताना पसंद करते हैं तो कंबोडिया आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंबोडिया में दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर अंकोरवाट स्थित है। यहां आपको 1500 रुपये में कमरे मिल जाते हैं। अब आप ही सोचिए इंडिया में भी इतने कम रुपये में अच्छा होटल नहीं मिलता होगा।

फिलीपींस

philippinis international trip  in low budget

इंडिया के हजारों टूरिस्ट्स हर साल फिलीपींस घूमने आते हैं। हरियाली और समुद्र तट पर जाकर आपको प्रकृति की सुंदरता को करीब से महसूस कर पाएंगे।

यहां आने वाले हर व्यक्ति को चॉकलेट हिल जरूर जाना चाहिए। यहां रुकने और खाने-पीने का एक दिन का खर्चा 2,000 रुपये के करीब है।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP