herzindagi
indian railway new ticket rules in 2025

Indian Railway ने साल 2025 में टिकट को लेकर किए हैं ये 5 बदलाव, अभी भी कई लोग नहीं जानते

ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपको रेलवे के नए नियमों के बारे में भी पता होना चाहिए। क्योंकि, इससे अगर कोई यात्री आपसे बहस कर रहा है या टीटीई आपकी बात नहीं सुन रहा है, तो आप इन नियमों के अनुसार उनसे सवाल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-04-25, 13:57 IST

इंडियन रेलवे हर साल यात्रियों की सुविधा के लिए नए-नए नियम लेकर आता है। देश में हर दिन लाखों लोग ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को यात्रा के दौरान कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रोजाना कई लोग सोशल मीडिया पर अपनी यात्रा से जुड़ी समस्याएं साझा करते हैं और रेलवे को टैग करके अपनी शिकायत दर्ज करते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल भी रेलवे द्वारा कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। लेकिन अभी भी अधिकतर यात्रियों को इन बदलावों की पूरी जानकारी नहीं है। यही वजह है कि अधूरी जानकारी के कारण उन्हें यात्रा के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस साल रेलवे द्वारा टिकट और ट्रेन से जुड़े अपडेट और बदलाव को लेकर विस्तार से जानकारी देंगे।

Indian Railway ने क्या किए है बड़े बदलाव? (2025 New Ticket Rules) 

indian railway new ticket rules

  • अब वेटिंग टिकट के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों की मनमर्जी खत्म कर दी गई है। अब जिन यात्रियों की टिकट कन्फर्म नहीं हुई है और वेटिंग में ही है, वह स्लीपर कोच और एसी कोच में वेटिंग टिकट के साथ सफर नहीं कर सकते। ऐसे यात्री वेटिंग टिकट के साथ कोच के बाहर भी खड़े नहीं हो सकते। पहले यात्रा वेटिंग टिकट के साथ किसी भी कोच में अपनी मर्जी से यात्रा करने लग जाते थे, लेकिन अब ऐसा करने पर उन्हें जुर्माना देना पड़ेगा। वेटिंग टिकट के साथ केवल जनरल कोच में ही सफर कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें- तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग चेंज को लेकर परेशान हो रहे हैं, तो यहां पढ़ें रेलवे का पूरा अपडेट

indian railway new ticket rule in 2025

  • अब यात्रियों के टिकट बुकिंग के समय में भी बदलाव कर दिया गया है। पहले यात्री ट्रेन चलने से 120 दिन पहले ही टिकट बुक लेते थे। ऐसे में अन्य यात्रियों को टिकट बुक करने का मौका नहीं मिल पाता था। लेकिन अब समय अवधि में बदलाव किया गया है। यात्री केवल 60 दिन पहले ही अब टिकट बुक कर पाएंगे। दरअसल, त्योहारों के समय यात्रियों को सफर करने में ज्यादा परेशानी होती थी, क्योंकि जिन लोगों को ऑफिस से छुट्टियों का कन्फर्मेशन लेट मिलता था, तब तक ट्रेन में सभी सीटें वेटिंग में चली जाती थी।
  • रिफंड पॉलिसी में भी बदलाव हुआ है। अब यात्रियों को ट्रेन के 3 घंटे लेट होने पर रिफंड मिलेगा। इसके साथ ही ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड मिलने की प्रक्रिया पहले ही की तरह ही है।
  • फरवरी 2025 में SwaRail ऐप लॉन्च की गई हऐ। इस एक ऐप से आप पार्सल बुकिंग, प्लेटफॉर्म टिकट और PNR जैसी हर तरह की सुविधाएं आपको एक ही जगह मिल जाएगी।
  • इसके पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुकिंग की टाइमिंग बदलाव की खबर फैल रही थी, लेकिन इसमें इस साल कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

इसे भी पढ़ें:Railway Monthly Pass: रेलवे मंथली पास कौन और कैसे बनवा सकते हैं, पैसे की बचत होगी और लाइन में लगाने का झंझट होगा खत्म

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।