Women's Day 2024: ट्रेन में इस तरह महिलाएं कर सकती हैं फ्री में सफर, बस ध्यान रखें ये 3 बातें

अगर आप हर रोज ट्रेन से सफर करती है, तो आपको भारतीय रेलवे द्वारा मिलने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानकारी होनी चाहिए। 

women can travel in train

देश में लगभग हर व्यक्ति ने एक बार तो ट्रेन में सफर जरूर किया होगा। आज भी लाखों लोग हर दिन देश में ट्रेन से ट्रैवल करते हैं। ट्रेन से ट्रैवल करना सस्ता तो होता ही है, साथ में समय की भी बचत होती है। लेकिन ट्रेन से ट्रैवल करने वाले यात्रियों के लिए ऐसी कई तरह की सुविधाएं लोगों को मिलती है, जिनके बारे में उन्हें जानकारी नहीं होती।

भारतीय रेल द्वारा महिलाओं को बहुत सारी सुविधाएं दी जाती है। आज के इस आर्टिकल में हम ट्रेन में महिलाओं को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताएंगे।

बिना टिकट के कैसे कर सकती हैं महिलाएं यात्रा

travel in train without ticket

क्या आप जानते हैं कि अगर कोई महिला ट्रेन में बिना टिकट के चढ़ गई है, तो उसे टीटीई ट्रेन से नहीं उतार सकता। इंडियन रेलवे का रुल है कि अगर कोई महिला अकेले ट्रेन में सफर कर रही है और उसे पास टिकट नहीं है, तो उसे ट्रेन से नहीं उतारा जा सकता।(महिलाओं के लिए काफी सुरक्षित हैं ये जगह)

ध्यान रखें कि टीटीई आपसे जुमार्ना ले सकता है, लेकिन आपको किसी भी रेलवे स्टेशन पर उतरने के लिए फोर्स नहीं कर सकता। अगर आपके साथ ऐसी घटना होती है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- International Women's Day 2024: 8 मार्च के दिन महिलाएं इन जगहों पर कर सकती है फ्री में यात्रा, जानें पूरी डिटेल्स

महिला स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं

What is the rule for women on trains

बहुत कम लड़कियां रेलवे द्वारा मिलने वाली इस सुविधा के बारे में जानती है। रेलवे लड़कियों को ग्रेजुएशन तक MST से सेकंड क्‍लास फ्री में यात्रा करने की सुविधा देता है। इसके अलावा केन्द्र या राज्य सरकार की नौकरियों के लिए इंटरव्यू देने वाले छात्रों को भी ट्रेन में अलग सुविधाएं मिलती है।(इन जगहों पर महिला बेफिक्र होकर घूम सकती है)

बेरोजगार युवाओं को सेकंड क्लास की टिकट में 100 फीसदी की छूट और स्लीपर क्लास में 50 प्रतिशत की छूट मिलती है।

इसे भी पढ़ें:विश्व प्रसिद्ध कूनो नेशनल पार्क में घूमने की पूरी जानकारी

इन महिलाओं को ट्रेन टिकट पर मिलती है छूट

What is the rule for women on train

इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी महिला राष्ट्रपति पुलिस मेडल या इंडियन पुलिस अवॉर्ड से कभी सम्मानित की गई है, तो उन्हें ट्रेन की टिकट पर 60 फीसदी की छूट मिलती है।

इसके अलावा अगर किसी महिला का पति युद्ध में शहीद हुआ है, तो उन्हें भी ट्रेन के कुछ डिब्बों में 45 फीसदी की छूट मिलती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP