जब भी आप थाईलैंड ट्रिप पर जाने की प्लानिंग कर रहे हों आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। दरअसल, भारत से जाने वाले टूरिस्ट थाईलैंड का प्लान बना तो लेते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस होता है कि जितनी उम्मीद थी उससे ज्यादा खर्च थाईलैंड में हो गया है। असल में थाईलैंड सस्ता तो है, लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह भी महंगा हो सकता है। बजट बनाकर चलने के बाद भी थाईलैंड की कई चीजों का खर्च यूं ही हो जाता है।
बजट बनाने के बाद भी थाईलैंड ट्रिप से जुड़े ऐसे कई हैक्स होते हैं जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे...
थाईलैंड जाने के लिए सीधी फ्लाइट है, लेकिन अगर आप खुद ही फ्लाइट बुकिंग करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो एक बार ले-ओवर फ्लाइट्स के ऑप्शन भी देखें। उदाहरण के तौर पर, आप फुकेत जाने के लिए मलेशिया या सिंगापुर के ले-ओवर वाली फ्लाइट देख सकते हैं। कुछ इसी तरह की बुकिंग मैंने भी करवाई थी और आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन आने और जाने की फ्लाइट्स में 15000 रुपये की बचत हो गई थी। अधिकतर लोग सुविधा के लिए जिस जगह होते हैं और जहां जाना होता है दोनों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट चुनते हैं, लेकिन बस एक ले-ओवर वाली फ्लाइट आपके बहुत पैसे बचा सकती है।
इतना ही नहीं, आप अगर किसी और देश में ले-ओवर ना करना चाहें, तो भारत में भी किसी और शहर से फ्लाइट ट्राई कर सकते हैं। आप खुद ही अपनी रिसर्च करें और आपको पता चलेगा कि फ्लाइट के रेट्स में नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया से ही कितना अंतर है।
इसे जरूर पढ़ें- Vacation में बच्चों के साथ बनाएं थाईलैंड जाने का प्लान, जानें कितना आएगा 3 लोगों का खर्च
अगर आपकी ट्रिप में बैंकॉक भी शामिल है, तो घूमने के लिए टुकटुक या टैक्सी बहुत महंगा ऑप्शन हो सकती है। आपको लोकल लोगों की तरह ही ट्रैवल करना होगा। इसके लिए आप रैबिट कार्ड का उपयोग करें। यह एक तरह का स्मार्ट कार्ड होता है जिसे रोजाना यूज किया जा सकता है। एक बार इशू होने के बाद यह 7 साल तक वैलिड रहता है तो आप इसे बाद के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें स्मार्ट पास या वन डे पास के ऑप्शन उपलब्ध हैं जिससे टूरिस्ट्स 140 भात या उससे कम में पूरा दिन बैंकॉक घूम सकते हैं। टैक्सी एक जगह से दूसरे स्पॉट जाने के लिए एक बार में ही इतना पैसा ले लेगी।
आपकी लोकल करेंसी से थाई भात में सीधे पैसे कन्वर्ट करवाना मुश्किल हो सकता है और महंगा भी। उसकी जगह करेंसी कन्वर्जन डॉलर्स के जरिए करवाएं। आपको जिस दिन भी बेहतर रेट मिले उस दिन इसे ट्राई करें। थाईलैंड में जाकर इसके बाद आप डॉलर के जरिए भात में एक्सचेंज करवाएं। अपनी करेंसी से डॉलर में कन्वर्ट करवाना और फिर डॉलर को थाई भात में कन्वर्ट करवाना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। थाईलैंड में डॉलर का एक्सचेंज रेट काफी अच्छा है।
आप किसी भी होटल में चेक इन करते हैं, तो होटल वाले कुछ सिक्योरिटी मनी जमा करवाते हैं। ऐसा थाईलैंड में बहुत आम है। वह पैसा आपके चेकआउट के समय आपको वापस मिलता है। पर कई बार होटल वाले अपने आप ही टूटी हुई चीजें रख देते हैं जिससे आपको दिक्कत हो। ऐसे में आप जाते ही होटल के कमरे का वीडियो बना लें जिससे समस्या ना हो।
इसे जरूर पढ़ें- थाईलैंड में मिलेगा जिंदगी का असली मजा, पार्टनर के साथ बनाएं घूमने का प्लान
आप पटाया, फुकेत या कराबी जा रहे हैं, तो कई तरह की आईलैंड ट्रिप्स आपको मिल जाएंगी। इन्हें कम्पेयर करें और आपके लिए जो बेस्ट है उसे चुनें। लोकल टूर ऑपरेटर्स कई सारी ट्रिप्स प्लान कर सकते हैं। आपको बता सकते हैं। पर आपको सभी को कम्पेयर करना होगा। टूरिस्ट स्कैम्स से बचने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप अलग-अलग टूर ऑपरेटर्स के पैकेज को टेस्ट करें।
थाईलैंड में बहुत सारे टूरिस्ट स्कैम्स होते हैं इसलिए ध्यान रखें कि किसी भी चीज पर खर्च करने से पहले एक बार उसकी जांच पड़ताल जरूर कर लें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।