How to Remove Fog from Windshield: सर्दियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। जब सर्दियों में हर तरफ फॉग ही फॉग दिखाई देता है, तो नजारा और भी रोमांचक लगने लगता है।
लेकिन सर्दियों के मौसम में ड्राइविंग करना आसान नहीं होता है, क्योंकि विंडशील्ड पर फॉग या भाप जम जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि विंडशील्ड पर फॉग या भाप जमने की वजह से सर्दियों में सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं।
अगर आप भी सर्दियों के मौसम में कार की विंडशील्ड पर बार-बार फॉग जमने की वजह से कुछ अधिक ही परेशान रहते हैं, तो इन बेहतरीन टिप्स को फॉलो करके परेशानी को आसानी से दूर कर सकते हैं।
कार की विंडशील्ड पर फॉग क्यों जमने लगता है?
सर्दियों के मौसम में कार की विंडशील्ड पर फॉग या भाप जमने का कारण तापमान होता है। दरअसल, सर्दियों के मौसम में कार के अंदर के तापमान के मुकाबले बाहर का तापमान काफी कम होता है। इसलिए ठंडी हवा कार की विंडशील्ड टकराती और फॉग या भाप जम जाती है। कार की विंडशील्ड फॉग या भाप जमने की वजह से बाहर न नजारा धुंधला दिखाई देता है, जिसके कारण दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
इसे भी पढ़ें:सर्दियों में बच्चों संग घूमने का प्लान है तो इन जरूरी टिप्स को फॉलो करना न भूलें
हटीर को ऑन करना न भूलें
विंडशील्ड पर फॉग या भाप को हटाने के लिए सबसे आसान तरीका है कार का हीटर का इस्तेमाल करना। जी हां, अगर आप सर्दियों में कार से सफर करने वाले हैं, तो सफर से कुछ मिनट पहले ही हीटर को ऑन कर दें। हीटर को ऑन करने से कार की विंडशील्ड पर मौजूद फॉग या भाप आसानी से हट जाते हैं। हीटर को आप सफर के अंत तक ऑन करके भी रख सकते हैं।
विंडस्क्रीन को दोनों साइड से साफ करें
सर्दियों में विंडस्क्रीन पर फॉग जमने के बाद सिर्फ बाहर से ही नहीं, बल्कि आपको अंदर से भी साफ करना चाहिए। यह कई बार देखा जाता है कि अधिक फॉग पड़ने की वजह से कई बार कार के अंदर भी फॉग जम जाते हैं। इसलिए विंडस्क्रीन को अंदर और बाहर दोनों तरफ साफ करना बहुत जरूरी होता है। फॉग को साफ करने के लिए आप वाइपर या ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल का इस्तेमाल कर सकते हैं।(सस्ते में फैमिली ट्रिप करना है प्लॉन)
एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें
कार की विंडशील्ड पर मौजूद फॉग या भाप को हटाने के लिए एंटी फॉग प्रोडक्ट का इस्तेमाल एक बेस्ट विकल्प होता है। एंटी फॉग प्रोडक्ट को इसी समस्या को दूर करने लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके लिए एंटी फॉग प्रोडक्ट को कपड़े की मदद से विंडशील्ड पर लगाना होता है। एंटी फॉग प्रोडक्ट लगाने के कुछ समय बाद कपड़े से पोंछ देना दें। इससे भारी ठंड में भी कार की विंडशील्ड फॉग या भाप नहीं जमते हैं।
इसे भी पढ़ें:दिव्यांग यात्रियों को ट्रेनों में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, आप भी लाभ उठाएं
4-5 मिनट के लिए कार की खिड़कियों को खोल दें
कार की विंडशील्ड मौजूद फॉग की परेशानी को दूर करने के लिए आप कुछ समय के लिए खिड़की को भी खोल सकते हैं। इससे बाहर और अंदर का तापमान बराबर हो जाता है, जिकसी वजह से विंडशील्ड पर फॉग या भाप नहीं जमता है।(बच्चों के साथ राजस्थान में करें ये चीजें)
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों