herzindagi
easy ways to plan foreign trip

इन आसान तरीकों को अपनाकर आप भी करें बजट फ्रेंडली फॉरेन ट्रिप्स

अगर आप भी बजट फ्रेंडली फॉरेन ट्रिप्स करने का प्लान कर रहे हैं तो हम आपके साथ कुछ खास टिप्स शेयर करने वाले हैं।   
Editorial
Updated:- 2024-03-22, 11:45 IST

हर भारतीय का सपना होता है कि वह अपनी लाइफ में एक बार फॉरेन ट्रिप्स जरूर करें। ऐसे में अगर आपका भी सपना फॉरेन ट्रिप्स करने का है लेकिन कम बजट होने के कारण आप फॉरेन ट्रिप्स प्लान नही कर पा रहे हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप बजट में फॉरेन ट्रिप्स कैसे प्लान कर सकती हैं। 

फ्लाइट की बुकिंग पहले करें

how to upgrade flight tickets

अगर आप बजट में ट्रिप प्लान कर रही हैं तो आपको फ्लाइट की बुकिंग पहले से कर लेना चाहिए। क्योंकि फ्लाइट की टिकट का दाम अचानक से बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप पहले बुकिंग करते हैं तो आपको काफी डिस्काउंट मिल सकता है। 

होटल पहले बुक करें

कई लोग फॉरेन ट्रिप्स पर निकल तो जाते हैं लेकिन कुछ पता ना होने के कारण उन्हें नए देश में काफी ज्यादा दिक्कत होती हैं। ऐसे में आपको होटल की बुकिंग ऑनलाइन कर लेनी चाहिए। अगर आप ऑनलाइन होटल की बुकिंग करती हैं तो आप अपने हजारों रुपये बचा सकती हैं। अगर आप अकेले ट्रिप पर जा रहे हैं तो आपको डॉरमेट्री रूम बुक करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: फॉरेन ट्रिप पर जाने के दौरान इन चीजों को रखेंगी याद तो यादगार रहेगा सफर

खाना का सामान साथ ले जाएं

आपको कुछ चीजें खुद के साथ लेकर जाना चाहिए। जैसे ही विदेश में चिप्स के पैकेट काफी महंगे मिलते हैं। ऐसे में आपको कुछ स्नैक्स अपने साथ लेकर जाना चाहिए। अगर आप इन चीजों को साथ में लेकर जाती है तो आप खाने- पीने में काफी पैसे बचा सकती हैं। इसके साथ ही अगर आप वेजिटेरियन है तो आपको विदेश में फूड की दिक्कत नहीं होगी। 

इसे भी पढ़ें: बस 30 हजार में कर सकेंगे विदेश यात्रा, ये इंटरनेशनल ट्रिप्स हैं एकदम सस्ती

लोकल ट्रांसपोर्ट से यात्रा करें

आपके कैब नहीं बुक करना चाहिए। आप चाहे तो लोकल ट्रांसपोर्ट की मदद से भी विदेश की यात्रा कर सकती हैं। विदेश में लोकल ट्रांसपोर्ट काफी सस्ती होती हैं। ऐसे में आप अपने हजारों रुपये बचा सकते हैं। वहीं कैब की बात करें तो प्राइवेट कैब के लिए आपको 2 से 3 किलोमीटर की यात्रा करने के लिए भी करीब 4 से 5 हजार रुपये का भुगतान करना होगा। ऐसे में आपके ट्रिप का बजट बढ़ सकता है। कोशिश करें की आप बजट में ही अपनी यात्रा करें। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।   

 

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।