How To Get Refund of Jammu Kashmir Trip After Attack: बीते मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की चर्चा पूरे देश में गूंज रही है।
खबरों के मुताबिक पहलगाम में हुए हमले में करीब 26 से अधिक पर्यटकों की मौत और दर्जन से अधिक पर्यटक घायल हुए हैं। इस घटना के बाद जम्मू कश्मीर घूमने जाने वाले लाखों पर्यटक डरे हुए हैं और कई लोग फटाफट ट्रिप कैंसिल करा रहे हैं।
अब सवाल उठता है कि जो पर्यटक पहले से जम्मू कश्मीर जाने-आने का टिकट, होटल और गाड़ी आदि बुक कर चुके हैं, तो उनका रिफंड मिलेगा या नहीं मिलेगा? शायद आप भी ऐसा ही कुछ सोच रहे होंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको बता बताने जा रहे हैं कि पहलगाम अटैक के बाद जम्मू-कश्मीर ट्रिप कैंसिल करने के बाद आप कैसे अपना रिफंड अमाउंट प्राप्त कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर ट्रिप कैंसिल पर सरकार क्या बोली?
जम्मू कश्मीर ट्रिप कैंसिल का रिफंड कैसे मिलेगा, उससे पहले आपको यह बताना बेहद जरूरी है कि पर्यटकों को लेकर सरकार क्या बोली।
पहलगाम में आतंकी हमले में बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र शेखावत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हमले का दुख जताते हुए लिखा 'मैंने संबंधित अधिकारियों से बात की है और एयरलाइंस, होटल और टूर ऑपरेटरों से बिना किसी परेशानी के पर्यटकों को पूरा रिफंड देने का आग्रह किया है'।
In light of yesterday’s tragic incident in Kashmir, many tourists are understandably anxious and reconsidering their travel plans.
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) April 23, 2025
I’ve spoken to the concerned authorities and urged airlines, hotels, and tour operators to allow full refunds without hassle.
इसे भी पढ़ें:Pahalgam Terror Attack: पहलगाम नहीं जाना चाहते, तो भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूम आइए
रिफंड के लिए ऐसे करें फ्लाइट टिकट कैंसिल
अगर आप आने वाले दिनों में फ्लाइट के माध्यम से जम्मू कश्मीर के पहलगाम में घूमने जाने वाले थे, लेकिन घटना के बाद टिकट कैंसिल करना चाहते हैं, तो आप आराम से कर सकते हैं। हालांकि, पूरा पैसा मिलेगा या नहीं, यह कई बार एयरलाइंस कंपनी की पॉलिसी पर निर्भर करता है।
अगर आपने जम्मू कश्मीर जाने के लिए किसी ऐप के माध्यम से टिकट बुक किया है, तो वो ऐप टिकट कैंसिल करने का ऑप्शन भी देता है। ऐसे में आप ऐप में सभी जानकारी भरने के बादटिकट कैंसिल कर सकते हैं। टिकट कैंसिल करते ही आपका रिफंड अमाउंट आपके अकाउंट में पहुंच जाएगा।
- नोट: अगर आप यात्रा से कुछ दिन पहले टिकट कैंसिल कर देते हैं, कैंसिलेशन चार्ज बहुत कम कटता है।
रिफंड के लिए होटल वालों से बात करें
अगर आपने पहले से पहलगाम या श्रीनगर में होटल बुक कर लिया है और अब कैंसिल करना चाहते हैं, तो आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप डायरेक्ट होटल वाले से बात करके कैंसिल कर सकते हैं। आप होटल वाले आग्रह कर सकते हैं कि मेरा पूरा पैसा वापस कर दीजिए।
अगर आपने किसी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन होटल बुक किया है, तो डायरेक्ट ऑनलाइन कैंसिल कर सकते हैं। होटल कैंसिल करने के लिए ऐप में दिए गए दिशा निर्देश को फॉलो करके होटल कैंसिल कर सकते हैं।
- नोट: कई होटल वाले आपके पैसे में से कैंसिलेशन चार्ज काट सकते हैं।
रिफंड के लिए टूर ऑपरेटरों से बात करें
ऐसे कई लोग होते हैं, जो जम्मू कश्मीर के पहलगाम से लेकर श्रीनगर और सोनमर्ग से लेकर गुलमर्ग घूमने के लिए टूर ऑपरेटरों के माध्यम से जाते हैं। अगर आप भी टूर ऑपरेटरों के माध्यम से जम्मू कश्मीर जाने वाले थे, लेकिन अब नहीं जा रहे हैं, तो आसानी अपना रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए आप टूर ऑपरेटरों से बोल सकते हैं कि आप मेरा टिकट कैंसिल कर दीजिए और मेरा पैसा वापस कर दीजिए। हालांकि, कई टूर ऑपरेटर कैंसिलेशन चार्ज भी काट लेते हैं। ऐसे में आप उनसे आग्रह कर सकते हैं कि कोई चार्ज न काटें।
- नोट: अगर आप किसी भी ट्रिप पर जाने से पहले 48 घंटा पहले टिकट कैंसिल करते हैं, तो अधिक-अधिक रिफंड मिलने का चांस रहता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों