रेलवे सीजन पास क्या है, जानें कहां और कैसे होता है इसका प्रयोग

रेलवे सीजन पास बनवाने के लिए आपके पास पासपोर्ट फोटो, आधार कार्ड, पहचान पत्र पर नाम, पता, आयु की जानकारी होनी चाहिए।
image

ट्रेन से रोज सफर करने वाले लोगों को अगर रेलवे सीजन पास मिल गया, तो उन्हें रोज टिकट बुक करने के झंझट से छुटकारा मिल सकता है। बड़े शहरों में अक्सर लोग ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। लंबी दूरी की यात्रा कम समय में बिना किसी ट्रैफिक के करना और कम खर्चे में करना, दोनों के लिए ही ट्रेन का ऑप्शन बेस्ट है। मुंबई में आप लोकल ट्रेन का नजारा तो देखते ही होंगे। लाखों लोग मुंबई के लोकल ट्रेन से सफर करके ऑफिस जाते हैं। ट्रेन में चाहे कितनी भी भीड़ हो और चाहे उन्हें लटक कर ऑफिस जाना हो, लेकिन वह फिर भी ट्रेन से ही ऑफिस जाना पसंद करते हैं। लेकिन कई लोगों हैं, जिन्हें रेलवे के सीजन पास के बारे में नहीं पता है। ऐसे लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत काम आने वाला है।

मुंबई लोकल ट्रेन से सफर करने वाले लोगों को यह पास ज्यादा फायदेमंद है। सबसे अच्छी बात है कि लोगों यह पास बनाने के लिए काउंटर नहीं जाना होगा। साल 2021 से मासिक पास ऑनलाइन बनाने की सुविधा शुरू कर दी गई थी।

कैसे प्राप्त करें मुंबई लोकल ट्रेन के लिए सीजन पास

how to book railway seasonal pass easily

ध्यान रखें कि यह पास केवल 1 महीने के लिए बनता है, इसे जारी रखने के लिए फिर से आपको पेमेंट करनी पड़ती है। इसलिए इस पास मंथली सीजन पास के नाम से भी बुलाया जाता है।

  • इस पास को बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन में भारतीय रेलवे की UTS एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
  • आप प्लेस्टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद इसे अपने मोबाइल नंबर और ओटीपी की मदद से खोलें।
  • ऐप खुलने के बाद आपके सामने 5 अलग-अलग ऑप्शन खुल जाएंगे।
  • यहां ऊपर ही आपको सीजन पास का ऑप्शन भी मिलेगा।

इसे भी पढ़ें-ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन या विंडो टिकट में से क्या है सस्ता, जानें दोनों में अंतर

  • यहां आप लोकेशन के साथ 1st या 2nd क्लास की डिटेल्स भरें।
  • इसके बाद आपसे आधार कार्ड, पास कितने समय के लिए चाहिए, स्टूडेंट पास का ऑप्शन चुनें
  • ध्यान रखें की बच्चों के लिए स्टूडेंट पास में अलग सुविधा मिलती है।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद पेमेंट करें। इस तरह आपका पास बनकर तैयार हो जाएगा।

उदाहरण के लिए अगर आप भायंदर से चर्चगेट तक के लिए मासिक पास खरीद रहे हैं, तो आपको हो सकता है कि 215 से 300 रुपये देने पड़ेंगे। यह आपकी लोकेशन के हिसाब से डिवाइड होता है। इसके साथ ही आप ट्रेन के किस कोच में सफर कर रहे हैं। अगर आप एसी कोच में सफर करते हैं, तो इस पास के लिए एक्स्ट्रा पैसे देने होंगें।भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुककरने के साथ-साथ आप प्लेटफॉर्म नंबर की भी जानकारी ले सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc website

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP