Kedarnath Yatra: सनातन काल से केदारनाथ मंदिर हिन्दुओं के लिए एक प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक रहा है। हर साल लाखों भक्त देश के हर राज्य से केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं।
केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के पहाड़ों के बीच में मौजूद है। काफी ऊंचाई पर स्थित होने के चलते यहां का मौसम भी कई बार भक्तों को जाने से रोक देता है। केदारनाथ मंदिर जाने के लिए करीब 9 किलोमीटर का ट्रैक भी करना पड़ता है।
केदारनाथ मंदिर मार्ग में स्थित ट्रैक इस कदर ऊंचा है कि कई लोगों के लिए पैदल जाना संभव नहीं होता है, इसलिए कई लोग हेलीकॉप्टर के माध्यम से मंदिर का दर्शन करने पहुंचते हैं।
अगर आप केदारनाथ मंदिर का दर्शन करने हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कब, कैसे और कितने रुपये में बुक कर सकते हैं।
Holy Kedarnath dham Yatra, now book your helicopter tickets on IRCTC portal with convenience and ease.
— IRCTC (@IRCTCofficial) April 8, 2023
Visit : https://t.co/EYUrym4GYU@incredibleindia@tourismgoi@UTDBofficialpic.twitter.com/r6MdVJ2S6n
अगर आप केदारनाथ मंदिर हेलीकॉप्टर द्वारा जाना चाहते हैं, तो घर बैठे-बैठे आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको किसी दलाल के पास जाने की जरूरत भी नहीं है। फॉलो करें ये स्टेप्स-
इसे भी पढ़ें: 400 सालों तक बर्फ में दबा हुआ था केदारनाथ, जानिए इस तीर्थ के कुछ रोचक किस्से
यह कई भक्तों के मन में यह सवाल चलते रहता है कि केदारनाथ के लिए कितने दिन पहले हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यात्रा से 6 दिन पहले ही बुकिंग करनी पड़ती है।
आपको बता दें कि कई बार इस कदर भीड़ रहती है कि सप्ताह दो सप्ताह तक टिकट ही नहीं मिलाता है। ऐसे में आप 6 दिन पहले भी हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि टिकट कैंसिल करते हैं, तो काफी 200 से 500 रुपये के बीच में काट लिया जाता है। (उत्तराखंड में घूमने जगहें)
शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपको बता दें कि सोनप्रयाग से कुछ ही दूरी पर फाटा जगह मौजूद है, जहां से हेलीकॉप्टर केदारनाथ के लिए जाता है। ऐसे में आपको सबसे पहले फाटा ही पहुंचना होगा।
अगर बात करें फाटा से केदारनाथ जाने का किराया तो प्रति व्यक्ति 5,500 रुपये का किराया चुकाना होता है। ये किराया आने और जाने यानी दोनों तरफ का होता है। करीब 15-20 मिनट में हेलीकॉप्टर केदारनाथ मंदिर पहुंच जाता है।
आपको यह भी बता दें कि अगर आप गुप्तकाशी से केदारनाथ मंदिर जाने के लिए हेलीकॉप्टर बुक करते हैं, तो किराया अधिक हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 बातों का रखें खास ख्याल जब निकले आप केदारनाथ की यात्रा करने
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:isnta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।