herzindagi
 Smart Tips to Get a Confirmed Ticket

ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक करना चाहती हैं तो इस सीक्रेट टिप्स को करें फॉलो

कई बार हमें अचानक से कहीं जाना होता है। ऐसे में सबसे पहले हमारे दिमाग में यही सवाल आता है कि क्या हमें ट्रेन का कंफर्म टिकट मिल पाएंगा। ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 18:16 IST

रेलवे की तत्काल सेवा के कारण कई बार हमें आसानी से टिकट किसी भी समय मिल जाती है। कई बार त्यौहार वाले दिन टिकट का मिलना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे समय पर तत्काल टिकट का मिलना भी काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेन का कंफर्म टिकट बुक करने का कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं। आप भी इन टिप्स को फॉलो करके आसानी से कभी भी टिकट मिनटों में कंफर्म करवा सकती हैं।

ज्यादा कोटे वाली ट्रेन का चुनाव करें

how to book confirm train ticket

जब भी टिकट बुक करने जाएं तो उस ट्रेन का चुनाव करें जिसमें ज्यादा कोटे हों। इससे कंफर्म टिकट मिलना काफी ज्यादा आसान हो जाता है। ऐसे में आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल भी जाता है।

लॉग इन करके रखें

आपको पहले से ही IRCTC की साइट पर लॉगइन कर लेना चाहिए। ऐसा करने से भी आप टिकट लाइव होते ही मिनटों में टिकट बुक कर पाएंगी। कई बार छोटी सी लापरवाही और हमारा टिकट बुक नहीं होता है। ऐसे में आपको पहले ही लॉग इन करके रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:भूलकर भी न करें ट्रेन में सफर के समय ऐसी गलतियां वरना होगा भारी नुकसान

कोटा लगाएं

सीनियर सिटीजन कोटा 60 साल से ऊपर के पुरुष या 58 साल से ऊपर की महिला यात्री को दिया जाता है। ऐसे में भी आपको कंफर्म सीट आसानी से मिल सकती हैं। इस कोटे के लिए यात्री को अपना बर्थ या सीनियर सिटीजन सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। ऐसे में आप चाहे तो आसानी से कंफर्म टिकट ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:कुछ ऐसी दिखती है भारत की पहली प्राइवेट ट्रेन, जानें टिकट और सफर से जुड़ी खास बातें

ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग करना एक बड़ी बात हो गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिन प्रतिदिन भारत की जनसंख्या बढ़ती जा रही हैं। ऐसे में कई बार जब हम तत्काल टिकट बुक करते हैं और पेमेंट ऑप्शन तक जाते हैं, तब तक सारी सीट्स फुल हो जाती हैं। ऐसे समय पर आपको पेमेंट का पूरा डिटेल पहले से ही फील रखना चाहिए।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Pic Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।