इन दिनों फ्लाइट टिकट का प्राइस आसमान छू रहा है। त्योहारों के समय अक्सर फ्लाइट और ट्रेन में टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है। इस समय 23, 24 और 25 मार्च के दिन फ्लाइट टिकट 8000 से 10,000 रुपये में मिल रहा है।
ऐसे में इतनी महंगी टिकट से ट्रैवल करना यात्रियों को भारी पड़ रहा है। अगर आप भी इस बार की होली अपने परिवार के साथ मनाना चाहते हैं, लेकिन फ्लाइट टिकट महंगी होने की वजह से बुक नहीं कर पा रहे है, तो परेशान न हो। क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप कम बजट में फ्लाइट टिकट बुक कर सकते हैं।
सभी वेबसाइटों की जांच करें (Last Minute Flight Deals India)
अगर आप कम बजट में फ्लाइट बुक करना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा तरीका है कि आपको सभी वेबसाइट पर टिकट प्राइस चेक करना चाहिए। क्योंकि हर एप पर आपको फ्लाइट टिकट के प्राइस में अंतर नजर आएगा।
साथ ही आप समय-समय पर इस वेबसाइट को चेक करते रहें। कई बार इन एप पर टिकट प्राइस सस्ती हो जाती है। जैसे ही आपको कम बजट में टिकट प्राइस नजर आए, तो तुरंत टिकट बुक कर लें। साथ ही, ध्यान रखें की वीकेंड पर फ्लाइट टिकट बुक करने से बचें। क्योंकि इस दिन हर किसी की ऑफिस से छुट्टी होती है, तो वह इन एप पर टिकट सर्च करते रहते हैं। इसी वजह से फ्लाइट टिकट महंगी हो जाती है।
इसे भी पढ़ें- Holi 2024 Special Train: होली पर घर जाने के लिए नहीं मिल रहा है टिकट तो ये टिप्स आएंगे काम
डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड ऑफर
अगर सस्ते में टिकट बुक करना चाहते हैं, तो डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसके लिए आप टिकट बुक करते हुए चेक कर सकते हैं कि कौन सी ऐप फ्लाइट टिकट पर सबसे ज्यादा ऑफर दे रही है। अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं हैं, तो आप अपने दोस्तों से इसके लिए पूछ सकते हैं। आप इस तरह कम बजट में होली पर फ्लाइट के जरिए आसानी से ट्रैवल कर पाएंगे।
- इस समय घरेलू उड़ानों पर 12 % की छूट मिल रही है।(इन मोस्ट लक्ज़ीरियस ट्रेन में तय करें सफर)
- आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड से आपको 15 % की छूट मिल जाएगी।
- एचडीएफसी बैंक से उड़ान ऑफर 25% है।
- इसके अलावा एक्सिस बैंक के कार्ड पर आपको फ्लैट 12% तत्काल छूट मिलेगी।
- ध्यान रखें कि यह सभी ऑफर अलग-अलग ऐप के हिसाब से हैं। इसलिए टिकट बुक करते समय सभी ऐप पर बैंक कार्ड से मिलने वाले ऑफर की जांच कर लें।
Google Flight फीचर से कर सकते हैं टिकट बुक
इस फीचर से आप पता लगा सकते हैं किस दिन फ्लाइट टिकट सस्ती हो रही है। इसके लिए आपको फोन में डेट सिलेक्ट करना होगा। अगर उस दिन की फ्लाइट जब भी सस्ती होगी, तो आपके फोन पर तुरंत नोटिफिकेशन आ जाएगा। (क्या है मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों