herzindagi
how much cash can you carry on a flight know the rules and limits

फ्लाइट में कितना कैश लेकर ट्रेवल कर सकते हैं? जान लें नियम वरना हो सकती है परेशानी

अगर आप फ्लाइट से सफर करते हैं, तो आपको यात्रा से जुड़े कुछ नियमों के बारे में पता होना जरूरी है। क्या आप जानते हैं कि भारत में डोमेस्टिक फ्लाइट से यात्रा करने और इंटरनेशनल फ्लाइट में यात्रा करने पर कितना कैश लेकर जाया जा सकता है?
Editorial
Updated:- 2025-02-27, 18:33 IST

जब हम फ्लाइट से सफर करते हैं, तो हमारे मन में कई तरह के सवाल आते हैं, जिनका जवाब जान लेना भी जरूरी है। अगर आप फ्लाइट से ट्रेवल करने वाले हैं, तो जान लीजिए कि आप फ्लाइट में कितना कैश लेकर जा सकते हैं? आमतौर पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के बीच नियम अलग-अलग होते हैं। इसलिए, अगर आप हवाई यात्रा के दौरान कैश ले जाने का सोच रहे हैं, तो आपको इससे जुड़े नियम और दिशा-निर्देशों को जान लेना जरूरी है। 

अक्सर यात्रा के दौरान हमारे मन में ख्याल आता है कि अगर नेटवर्क नहीं मिला, तो हम ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में यात्रा के दौरान खर्चों को मैनेज करने के लिए कुछ कैश लेकर जाना समझदारी माना जाता है। शॉपिंग करते समय, ट्रासंपोर्ट, रहने-खाने और भी कई जगहों पर कैश काम आ जाता है। वहीं, RBI के दिशा-निर्देशों के अनुसार, आपको पता होना चाहिए कि आप कानूनी रूप से कितना कैश लेकर फ्लाइट में चढ़ सकते हैं? 

कितना कैश लेकर डोमेस्टिक फ्लाइट से सफर कर सकते हैं?

How Much Cash Can Be Carried On a Domestic Flight

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, अगर आप फ्लाइट से देश के भीतर ही सफर कर रहे हैं, तो आप अपने साथ 2 लाख रुपये तक कैश ले जा सकते हैं। लेकिन, अगर आप इंटरनेशनल यात्रा कर रहे हैं, तो यह नियम बदल जाता है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, भारतीय यात्रियों को इंटरनेशनल ट्रैवल करते समय 25,000 रुपये से अधिक नकदी ले जाने की अनुमति नहीं है। 

अगर आप देश के अंदर 2 लाख रुपये से ज्यादा की नकदी लेकर फ्लाइट में यात्रा कर रहे हैं, तो आपको इसकी सूचना एयरपोर्ट सिक्योरिटी या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अधिकारियों को देनी जरूरी है। इसके अलावा, अधिक नकदी फ्लाइट में ले जाने पर किसी भी लीगल प्रॉब्लम से बचने के लिए आपके पास आय का प्रमाण, निकासी पर्ची या बिजनेस से जुड़े डॉक्यूमेंट्स होने जरूरी है। यदि ED को अवैध गतिविधियों का संदेह होता है, तो उन्हें आपकी नकदी जब्त करने का पूरा अधिकार है। 

इसे भी पढ़ें - फ्लाइट की हेडलाइट खराब होने के बाद भी कैसे सुरक्षित लैंडिंग कराते हैं पायलट?

कितना कैश लेकर इंटरनेशनल फ्लाइट से सफर कर सकते हैं?

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, यात्री इंटरनेशनल फ्लाइट पर यात्रा करते समय 25,000 रुपये तक कैश ले जा सकता है। अगर यात्री इस राशि से अधिक नकदी लेकर जाना चाहता है, तो उसे विशेष अधिकारियों से अनुमति लेनी होती है। अगर, यात्री बिना घोषणा के निर्धारित राशि से अधिक नकदी लेकर इंटरनेशनल ट्रिप करता है, तो उस पर जुर्माना या जेल जैसे दंड लग सकते हैं। 

भारत में कितनी इंडियन करेंसी वापस लाई जा सकती है?

अगर आप विदेश से भारत वापस आ रहे हैं, तो नेपाल और भूटान को छोड़कर किसी भी देश से 25,000 रुपये से अधिक कैश लेकर नहीं आ सकते हैं। वहीं, नेपाल या भूटान से केवल आप 100 रुपये से कम मूल्य के नोट ही ला सकते हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान या बांग्लादेश का कोई नागरिक है या इस देश से कोई आ रहा है, तो उसे इंडियन करेंसी ले जाने की अनुमति नहीं है। 

इसे भी पढ़ें - फ्लाइट टिकट कैंसिल करने पर कितना मिलता है रिफंड, जानें क्या है नियम

आप विदेश में कानूनी रूप से कितनी नकदी ले जा सकते हैं?

How much cash can be carried on international flights

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के अनुसार, भारतीय यात्री प्रति यात्रा 3,000 अमेरिकी डॉलर तक ले जा सकता है। स्टूडेंट्, नौकरी या मेडिकल ट्रीटमेंट के उद्देश्य से यात्रा करने वालों के लिए अलग-अलग कैश लिमिट्स लागू होती हैं।

  • पढ़ाई के लिए- विदेश में जाकर पढ़ाई करने के लिए आप अनुमानित 30,000 अमेरिकी डॉलर तक विदेशी मुद्रा फ्लाइट से ले जा सकते हैं। 
  • नौकरी के लिए- फॉरेन में नौकरी करने के लिए, आपको पहले Employment Letter दिखाना होता है और आप 5000 अमेरिकी डॉलर तक की विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं। 
  • मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए- विदेश जाकर मेडिकल ट्रीटमेंट कराने के लिए आप अनुमानित 50,000 अमेरिकी डॉलर तक की विदेशी मुद्रा ले जा सकते हैं। अगर अमाउंट 50,000 अमेरिकी डॉलर से अधिक है, तो बैंकों को जरूरी अमाउंट का एक्सचेंज करने की अनुमति भी है।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik, meta AI

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।