पार्टनर के साथ 3 दिनों के लिए जाएं चेन्नई घूमने, जानें होटल-टिकट से लेकर कितना आएगा ट्रैवल में खर्चा

अगर बजट में ट्रिप प्लान करना है, तो इसके लिए आपको पहले तैयारी करनी होगी। आपको अपने ट्रैवल के खर्चो का एक प्लान तैयार करना होगा, जितने में आप ट्रैवल कर सकते हैं। 

how can i plan tour for chennai with partner

रोज-रोज ऑफिस का काम करना एक बोरियत भरा काम लगता है। हर दिन एक ही काम करने की वजह से काम में भी मन नहीं लगता। इसलिए आप बार-बार गलतियां भी करने लगते हैं। इसलिए आपको ऑफिस से छुट्टी लेकर कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बनाना चाहिए।

आप वीकेंड पर यह ट्रिप प्लान कर सकते हैं। लेकिन ट्रैवल करने से पहले आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर क्या यह ट्रिप आपके बजट में होगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि 3 दिनों तक चेन्नई घूमने पर 2 लोगों का खर्चा कितना आएगा। बजट जानने के बाद आप अपना ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

चेन्नई घूमने पर कितना आएगा खर्च

chennai

  • ट्रिप प्लान करते समय आपको सबसे पहले अपना बजट देखना है। अगर आपका बजट अच्छा है, तो आप फ्लाइट से ट्रैवल कर सकते हैं।
  • देश के किसी भी एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए फ्लाइट टिकट का खर्च प्रति व्यक्ति 7000 से 9000 रुपये के बीच आएगा।
  • इस तरह दो लोगों के फ्लाइट से आने-जाने का खर्च 28000 रुपये आने वाला है।
  • फ्लाइट से आप 2 से 4 घंटे की बीच चेन्नई पहुंच जाएंगे। इसमें आपका समय बचेगा, लेकिन खर्च नहीं।
  • अगर आपका बजट कम है, तो आप ट्रेन से ट्रैवल करें। भले ही ट्रेन से ट्रैवल करने पर आपको 30 से 35 घंटे का समय लगेगा। लेकिन टिकट आपको सस्ता पड़ेगा।
  • अगर आप स्लीपर कोच में सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति टिकट प्राइस 900 रुपये तक आएगा।
  • इस तरह 2 लोगों के ट्रेन से आने जाने का कुल खर्च मात्र 3600 रुपये आएगा।
  • अगर आप 3AC कोच में सफर करते हैं, तो 2 लोगों का आने जाने का टिकट का खर्च लगभग 8800 रुपये आएगा।

चेन्नई में होटल

Chennai tour budget

यहां आपको 1500 से 2000 के बीच में होटल मिल जाएंगे। दो लोगों के 3 दिनों तक होटल में रहने का खर्च 4500 रुपये आएगा। ध्यान रखें कि होटल आप ऑनलाइन ही बुक करें। ऐसा करने पर आपको बैंक कार्ड से भी ऑफर मिल जाएंगे। चेन्नई मे रात में घूमने के लिए अच्छी जगह भी बहुत है।

खाने का खर्च आप पर डिपेंड करता है। आप होटल में खाना खाने की बजाय, बाहर ढाबे या स्टॉल से खाना खा सकते हैं। ऐसा करने पर 3 दिनों तक 2 लोगों के खाने का खर्चा 2000 रुपये तक आएगा।

इसे भी पढ़ें- जानिए आखिर चेन्नई को क्यों कहा जाता है 'सिटी ऑफ फ्लाईओवर'

चेन्नई में घूमने का खर्च

travel plan ideas

अगर आपका बजट कम है, तो कैब से घूमने की बजाय आप स्कूटी या बाइक रेंट पर ले सकते हैं। यहां स्कूटी रेंट पर लेने की शुरुआत 400 से 500 रुपये के बीच होती है। इस तरह अगर 3 दिनों तक अगर आप स्कूटी रेंट पर लेते हैं, तो आपको 1500 रुपये देने होंगे। ध्यान रखें कि आपको पेट्रोल खुद से भरवाना पड़ेगा। अगर हम पेट्रोल का खर्च 1000 से 1500 के बीच भी लेते हैं, तो आपका चेन्नई में घूमने का कुल खर्च 3 हजार रुपये तक आएगा।

इस तरह चेन्नाई में 2 लोगों के ट्रेन से ट्रैवल करने पर 3 दिनों तक चेन्नई घूमना का कुल खर्च करीब 18000 से 20000 रुपये तक आ सकता है।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP