Gwalior To Prayagraj Maha kumbh Road Trip: महाकुंभ मेला 13 जनवरी से ही शुरू है और आगामी 26 फरवरी तक यह चलने वाला है। खबरों के मुताबिक गंगा नदी में अभी तक करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
महाकुंभ में अभी तक 3 शाही स्नान हो चुके हैं और 3 फरवरी वसंत पंचमी के दिन चौथा शाही स्नानहै। खबरों के मुताबिक चौथे शाही स्नान में भी करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने आने वाले हैं।
महाकुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर एक परेशानी यह देखी जा रही है कि प्रयागराज जाने-आने के लिए ट्रेन या बस का टिकट ही नहीं मिल रहा है। इसलिए कई लोग रोड ट्रिप के माध्यम से भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
अगर आप भी ग्वालियर से प्रयागराज यानी महाकुंभ के लिए रोड ट्रिप का प्लान बना रहे हैं, तो हम आप बताने जा रहे हैं कि किस रूट से जा सकते हैं और रूट में किन-किन शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ग्वालियर से प्रयागराज का रूट क्या है? (Gwalior To Prayagraj Route)
ग्वालियर से महाकुंभ यानी प्रयागराज पहुंचना रोड ट्रिप के माध्यम से बहुत आसान है। ग्वालियर से महाकुंभ रूट में मौजूद कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने से पहले आपको यह बता दे कि ग्वालियर से प्रयागराज की दूरी करीब 494 किमी है। इसके लिए आपको बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे NH 27 रूट से जाना होगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि NH39 रूट में आप झांसी से लेकर उरई, बांदा, चित्रकूट और शंकरगढ़ जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर करते हुए प्रयागराज पहुंच सकते हैं।
प्रयागराज के लिए आप ग्वालियर से सुबह-सुबह निकल सकते हैं, ताकि ट्रिप में जगहों को एक्सप्लोर करते-करते शाम तक शंकरगढ़ पहुंच जाए। रात को आप शंकरगढ़ स्टे कर सकते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: त्रिवेणी संगम से जानें किमी के हिसाब से पड़ने वाली कुछ शानदार और खूबसूरत जगहें
झांसी में घूमने की बेस्ट जगहें
ग्वालिय से प्रयागराज रोड ट्रिप का पहला पड़ाव झांसी को माना जाता है, जो ग्वालियर से कुछ ही किमी की दूरी पर स्थित है। झांसी में आप सुबह-सुबह कर नाश्ता कर सकते हैं और कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर भी कर सकते हैं।
झांसी, उत्तर प्रदेश का एक ऐतिहासिक शहर है, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। झांसी को झांसी की रानी रानी लक्ष्मी बाई के लिए जाना जाता है। यहां आप झांसी फोर्ट, रानी महल, झांसी म्यूज़ियम, पंचतंत्र पार्क और झांसी हर्बल गार्डन जैसी शानदार और ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
उरई में घूमने की जगहें
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में स्थित उरई एक खूबसूरत और प्रमुख शहर है। उरई को ग्वालियर-प्रयागराज ट्रिप का दूसरा पड़ाव माना जाता है, जहां आप कुक समय के लिए आराम कर सकते हैं। हालांकि, उरई से पहले दतिया भी एक ऐसी जगह है, जहां कई शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
जालौन जिले में स्थित उरई के आसपास में ऐसी कई शानदार और चर्चित जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- जगम्मनपुर किला, लंका मीनार, चौरासी गुंबद, कोंच की रामलीला, साला घाट और जागेश्वर मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
चित्रकूट में घूमने की बेस्ट जगहें
उत्तर प्रदेश में स्थित चित्रकूट एक खूबसूरत जगह होने के साथ-साथ एक धार्मिक जगह भी है, जहां हर दिन दर्जन से अधिक पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं। जी हां, चित्रकूट को भगवान राम, लक्ष्मण और माता सीता से जोड़कर देखा जाता है।
पौराणिक मान्यता के अनुसार चित्रकूट के बारे में कहा जाता है कि यह भगवान राम की तपोभूमि है। वनवास के दौरान भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण रहे थे। चित्रकूट में आप रामघाट, भरत मिलाप मंदिर, हनुमान धारा, जानकी कुंड और वाल्मीकि आश्रम जैसे पवित्र स्थलों का दर्शन कर सकते हैं। चित्रकूट से पहले बांदा शहर को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: 8-10Km पैदल चलने से बचना चाहते हैं, तो महाकुंभ में ये शॉर्ट रास्ते कर सकते हैं मदद
शंकरगढ़ में घूमने की जगहें
ग्वालिय से प्रयागराज रोड ट्रिप का चौथा और अंतिम पड़ाव शंकरगढ़ को माना जाता है, जहां आप रात को स्टे कर सकते हैं और अगले दिन सुबह-सुबह गंगा स्नान के लिए निकल सकते हैं। गंगा स्नान करने और कुछ देर घूमने के बाद ग्वालियर के लिए वापस निकल सकते हैं।
अगर आप शंकरगढ़ 3-4 बजे के बीच पहुंच जाते हैं, तो सूरज ढलते-ढलते कुछ शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां आप शंकरगढ़ पहाड़ी, गढ़वा फोर्ट और सिलिका खदान को एक्सप्लोर का सकते हैं। आपको बता दें कि शंकरगढ़ से कुछ दूर पहले स्थित माउ जैसी जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, शंकरगढ़ से करीब 47 किमी दूर स्थित कौशाम्बी को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@upgovt,jhansi_the_smartcity/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों