बनारस में दिवाली त्यौहार मनाने का अलग ही मजा है। यहां पर होने वाली देव दिवाली का नजारा अगर आपने एक बार देख लिया, तो हर बार आप अपनी दिवाली यहीं मनाने का प्लान बनाएंगे। वाराणसी, जिसे काशी और बनारस के नाम से जाना जाता है। यहां दिवाली का त्यौहार मनाने का अलग ही अंदाज है।
काशी के गंगा घाट पर लाखों दियों का नजारा आपका मन मोह लेगा। साल 2022 में देव दीपावली की रात काशी 10 लाख दीयों से जगमगा उठी थी। अगर ये नजारा आप पिछले साल नहीं देख पाएं हैं, तो इस बार बनारस जाने का प्लान पहले ही बना लें।
दिल्ली से बनारस जाने वाली ट्रेन (Delhi To Varanasi Train)
- 22436- वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली से वाराणसी (Varanasi Vande Bharat Express)
- 20504- डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस (Dibrugarh Rajdhani Express)
- 15128- काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (Kashi Vishwanath Express)
- 12392- श्रमजीवी एक्सप्रेस (Shramjeevi SF Express)
- 19407- वाराणसी वीकली एक्सप्रेस (Varanasi Weekly Express) (प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रैवल)
- 12382- पूर्वांचल एक्सप्रेस (Poorva Express)
- 22418- वाराणसी महामना एक्सप्रेस (Varanasi Mahamana Express)
- 12560 - शिव गंगा एक्सप्रेस (Shiv Ganga Express)
- 12562- स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (Swatantrata Senani Express)
- 13484- फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express)
- 12582- बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (Banaras SF Express)
इन सभी ट्रेनों में अगर आप स्लीपर क्लास में ट्रैवल करते हैं, तो टिकल का प्राइस 500 तक है। AC कोच में एक सीट आपको 1000 से 1200 तक में पड़ेगी। अगर आप वंदे भारत ट्रेन में ट्रैवल करना चाहते हैं, तो इसका प्राइस 1800 से शुरू होता है। (रेलवे स्टेशन पर देना पड़ सकता है जुर्माना)
इसे भी पढ़ें-दिवाली पर जाना चाहते हैं घर, लेकिन नहीं मिल रहा टिकट? ये है सबसे सस्ता और सही ऑप्शन
बनारस में सस्ते होटल
इस बार की दिवाली अगर आप बनारस में बनाना चाह रहे हैं, तो आपको बजट की चिंता करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि बनारस में आप सस्ते में होटल बुक कर सकते हैं। यहां होटल बुक करने से पहले ध्यान रखें कि आप गंगा घाट किनारे या रेलवे स्टेशन के पास कमरा न लें। क्योंकि इन जगहों पर आपको होटल 2000 तक की रेंज में मिलेंगे।
अगर आप टूरिस्ट प्सेल से थोड़ा दूर होटल लेते हैं, तो आपको होटल सस्ते मिलेंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर, अस्सी घाट, रामनगर किला और दशाश्वमेध घाट जैसी जगहों से थोड़ा दूर ही होटल लेने का प्रयास करें। यहां आपको 800 से 1500 की रेंज में आसानी से होटल मिल जाएंगे।
अगर आपने यह ट्रिप दोस्तों के साथ प्लान की है, तो आपके लिए होस्टल सबसे बेस्ट चॉइस है। यहां होस्टल में एक रात का किराया 400 से 500 तक है। बनारस जाने से पहले ही होटल ऑनलाइन बुक कर लें। क्योंकि दिवाली के समय होटल मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।
दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा है, हमें कॉमेंट करके जरूर बताएं। साथ ही, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों