DMRC की पॉड होटल सुविधा क्या है, जानें कितने रुपये में पूरी रात मेट्रो स्टेशन पर गुजार सकते हैं आप

अब आपको दिल्ली में रेलवे स्टेशन या मेट्रो स्टेशन उतरकर महंगे होटल पर खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। क्योंकि, आप इन पॉड होटल में रात गुजार सकते हैं।
dmrc new pod hotel service at metro station price and all details

देश में यात्रियों की आरामदायक यात्रा के लिए डीएमआरसी भी लगातार नई-नई सुविधाएं लेकर आ रहा है। अब लोग अगर घंटो यात्रा करके आ रहे हैं और थक गए हैं, तो इन पॉड होटल में आराम फरमा सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए, जिनका घर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन से दूर है। कई बार लोगों को लंबा सफर करने के बाद होटल खोजने में भी परेशानी होती है। ऐसे में वह आधी रात में मेट्रो से उतरकर कहां जाएंगे, इसलिए उनके लिए पॉड होटल की सुविधा लाई जा रही है। इसी तरह अगर आपका घर रेलवे स्टेशन से दूर है, इसलिए आपको घंटों से पहले रेलवे स्टेशन पर पहुंचना पड़ रहा है, तो आप पॉड होटल लेकर आराम कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन पॉड होटल के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

दिल्ली में पॉड होटल सुविधा कहां शुरू हुई? (Which Station Of Delhi Pod Hotel Start)

dmrc new pod hotel service at metro station price and all detail

दिल्ली में पॉड होटल की सुविधा फिलहाल नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू हुई है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि लोग रेलवे स्टेशन पर उतरकर पॉड होटल में आराम फरमा सकते हैं। क्योंकि, कई बार ट्रेन कैंसिल या ट्रेन लेट हो जाती है, ऐसे में आधी रात में यात्री कहां जाएं, उन्हें समझ नहीं आता। ऐसी परिस्थिती में कई लोगों को पूरी रात रेलवे स्टेशन पर ही गुजारनी पड़ती है, क्योंकि वह 1500 से 2000 रुपये होटल में नहीं लगा सकते। इसलिए ऐसे लोग, इन पॉड होटल में सस्ते में रात गुजार सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं, तो आपको दिल्ली मेट्रो की तरफ से मिल रही सुविधाओं के बारे में पता होना चाहिए।

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बने पॉड होटल का प्राइस (New Delhi Pod Hotel Price)

dmrc new pod hotel service at metro station price and all detailss

  • इस पॉड होटल में आपक 400 रुपये देकर 6 घंटे आराम फरमा सकते हैं।
  • अगर आप 24 घंटे के लिए चाहते हैं, तो 600 रुपये दे सकते हैं।
  • इन पॉड होटल में एसी, बेड और पर्सनल लॉकर की सुविधा मिलती है।
  • बेड के साथ आपको चादर, तकिए और कंबल भी मिलेंगे।

नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर पॉड होटल कहां बनाया गया?

dmrc new pod hotel service at metro station price and all detailsda

  • यह पॉड होटल आपको नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन की पहली मंजिल पर मिलेगा।
  • इसमें एक कमरे में 6 से लेकर 12 बेड लगे हैं, जो केबिन की तरह है।
  • कमरे में हर बेड की प्राइवेसी के लिए पर्दे भी लगाए गए हैं।
  • ध्यान रखें कि महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग पॉड होटल बनाए गए हैं।
  • रिपोर्ट्स के अनुसार अभी नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बने इस पॉड होटल में लगभग 180 लोग रह सकते हैं। इसे बढ़ाने के लिए अभी काम चल रहा है।

पॉड होटल क्या है? (What is Pod Hotel)

पॉड होटल को आप एक रूम की तरह समझ सकते हैं, जिसमें एक व्यक्ति के सोने के लिए बेड लगा होता है। इसे एक व्यक्ति के हिसाब से ही डिजाइन किया गया है, जिसमें आप सो सकते हैं और आराम कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें आपको सामान रखने के लिए एक छोटी अलमारी भी मिलती है। इसे आप एक छोटे से केबिन की तरह भी समझ सकते हैं, जिसमें आप आराम से एक रात गुजार सकते हैं। आप ऑनलाइन भी नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन के पॉड होटल के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • देश में किस मेट्रो स्टेशन पर बना पहला पॉड होटल?

    नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर देश का पहला पॉड होटल बनाया गया है।
  • नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर बने पॉड होटल का 1 दिन का किराया क्या है?

    अगर आप 24 घंटे के लिए पॉड होटल बुक करते हैं, तो आपको 600 रुपये देने होंगे।