herzindagi
divyanka tripathi birthday celebration in Thailand

जानिए दिव्यांका को थाईलैंड में क्या मिला बेस्ट बर्थडे गिफ्ट

दिव्यांका ने अपनी ट्रिप के बारे में बताते हुए कहा कि प्लेन से उतर कर एयरपोर्ट पर आने के बाद और फिर बैंकॉक से लेकर थाइलैंड की scuba diving तक मुझे कई सारे surprises मिले। 
Her Zindagi Editorial
Updated:- 2017-12-20, 12:22 IST

टीवी की फेमस एक्ट्रेस दिव्यांका और उनके पति विवेक दहिया के घुमक्कड़ स्वभाव के बारे में उनके फैंस जानते ही हैं कि अपने busy schedule और शूटिंग से वक्त निकालकर ये कपल कहीं ना कहीं घूमने जरूर जाता है। हाल ही में दिव्यांका और विवेक एक इवेंट के दौरान थाइलैंड गए हुए थे लेकिन थाइलैंड की खूबसूरत वादियों से मिलकर दिव्यांका के पति विवेक ने उनका बर्थडे प्लान भी थाइलैंड में ही कर लिया। 

फेमस टीवी शो ‘ये हैं मोहब्बतें’ की एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने अपना बर्थडे अपने पति विवेक दहिया के साथ पट्टाया में सेलिब्रेट किया। उनके इंस्टाग्राम की हाल ही फोटो बता रही हैं कि उन्होंने अपने पति विवेक के साथ अपनी छुट्टियां खूब एंजॉय की। 

यहां आपको बता दें कि दिव्यांका ने हाल ही में टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ से थोड़े टाइम के लिए ब्रेक लिया हुआ है। वैसे इस सीरियल में अभी उनकी मौत का सीन शूट किया गया है। छुट्टी से आने के बाद वह बिल्कुल नए अवतार में सीरियल में वापसी करेंगी। 

पट्टाया में छुट्टियां मना रही दिव्यांका ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके साथ अदा खान, करण वाही, सलमान यूसुफ खान और उनके पति विवेक दहिया साथ में नजर आ रहे हैं। फिलहाल दिव्यांका त्रिपाठी के इंस्टाग्राम पर 6 मिलियन से ज्यादा followers हैं। 

 

When we look beyond our #DailyLifeDrama...There's a world way more beautiful. Why not forget the negatives we have seen for the positives we haven't? #ShadesOfBlue #ScubaDiving #foundNEMO

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onDec 17, 2017 at 10:24pm PST

 

दिव्यांका और विवेक ने थाईलैंड में क्या-क्या किया एंजॉय 

 

From #HighTea on 14th that we managed to squeeze into our schedule. Few small big things you ought to experience with your loved ones.

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onDec 15, 2017 at 11:03am PST

 

विवेक दहिया का कहना है कि इस सारे ट्रिप की प्लानिंग स्पेशली दिव्यांका के लिए ही ऑर्गेनाइज की गई थी। दिव्यांका को एडवेंचर करना बेहद पसंद है इसलिए हमने एडवेंचर के लिए ढेरों लिस्ट बनाई जिनमें से एक थी scuba diving. इस ट्रिप और एडवेंचर का सबसे मजेदार किस्सा था कि हमें एक ‘नेमो’ मिला। जिसे पाकर दिव्यांका ने कहा कि उसे अपना बेस्ट बर्थडे गिफ्ट मिल गया है। 

Read More: दिव्यांका के पति से जानिए उनके ट्रेवल के बेहद ही मजेदार किस्से

दिव्यांका को मिले कई दिलचस्प surprise 

 

Butterflies on #IceCream. #FreedomFood

A post shared by Divyanka Tripathi Dahiya (@divyankatripathidahiya) onDec 9, 2017 at 3:06am PST

 

दिव्यांका ने अपनी ट्रिप के बारे में बताते हुए कहा कि प्लेन से उतर कर एयरपोर्ट पर आने के बाद और फिर बैंकॉक से लेकर थाइलैंड की scuba diving तक मुझे कई सारे surprises मिले। साथ ही इस ट्रिप को मजेदार बनाने के लिए हमने कई एडवेंचर्स भी किए। जिस रूम में हम ठहरे थे वो रूम उस दिन पूरी तरह से सजा हुआ था। 

एक बड़े केक से साथ विवेक ने मुझे कई सारे सरप्राइज दिए। विवेक ने मुझे उस दिन एक स्पेशल चाय और शॉपिंग के लिए ऑफर किया। विवेक के बारे में दिव्यांका आगे कहती हैं कि मुझे ये जानकर बेहद आश्चर्य हुआ कि विवेक मेरे बारे में सारी चीजें अच्छे तरीके से जानते हैं। उसे ये भी पता है कि मुझे क्या पसंद है या मुझे क्या अच्छा नहीं लगता है। हमारी ये थाइलैंड ट्रिप बेहद मजेदार रही। खासकर मुझे ये ट्रिप प्लान करने में थोड़ी सी भी टेंशन नहीं हुई। ट्रिप के साथ-साथ मेरा बर्थडे भी बेहद मजेदार रहा। विवेक की धमाकेदार प्लानिंग और इतने सारे surprises, वाकई मुझे ये फील हुआ कि मैं एक क्वीन हूं। 

विवेक और दिव्यांका टीवी का सबसे रोमांटिक कपल नाम देने में कोई बड़ी बात नहीं होगी। अपनी जिंदगी के हर एक पल को enjoy करने के लिए दोनों एक दूसरे को अक्सर कई surprises देते रहते हैं। अगर आप भी अपनी ट्रिप को मजेदार और रोमांटिक बनाना चाहती हैं तो आप दिव्यांका और विवेक से कई टिप्स ले सकती हैं। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।