हैरिटेज सिटी उदयपुर को हालही में ट्रैवल+लेजर द्वारा विशव भर के घूमने लायक खुबसूरत शहरों पर किए गए सर्वे में तीसरे नंबर की सबसे खूबसूरत सिटी घोषित किया गया है। सर्वे के मुताबिक वर्ष 2017 में उदयपुर इंटरनेशनल टूरिस्ट्स के लिए हॉटस्पॉट रहा है। आपको बता दें कि वर्ष 2009 में उदयपुर को इसी सर्वे में दुनिया की बेस्ट टूरिस्ट प्लेस घोषित किया गया था।
वास्तव में उदयपुर एक बेहद खूबसूरत शहर है। राजस्थान का यह शहर अपनी मेवाड़ी संस्कृति और इतिहास, ट्रेडिशनल खानपान और प्रकृतिक खूबसूरती के लिए पहचाना जाता है। अरावली की पहाड़ियों से घिरे इस शहर में जहां एक तरफ कई झीलें हैं तो दूसरी तरफ कई किले और महल भी टूरिस्ट का ध्यान आकर्षित करते हैं।
Read More: 100 साल पहले कैसा दिखता था जयपुर, देखें इन तस्वीरों में
मेवाड़ के सिसोदिया राजपूतों ने 1567 में चित्तौड़गढ़ में सामराज्य के समाप्त होने के बाद उदयपुर आकर एक खूबसूरत नगर बसाया। 16वीं सदी में राणा उदय सिंह के राज्य में इस जगह का नाम उदयपुर रखा गया है। राजा उदय सिंह ने उदयपुर को महल, हवेलियों , मंदिरों और बागों से सजाया था। इसके साथ ही उदयपुर में ठंडक बनी रहे इस लिए कई झीलों का भी निर्माण कराया गया। दुनिया भर में इस लिए उदयपुर आज भी झीलों का शहर कहा जाता है।
Read More: अगर राजस्थान गई हैं घूमने तो जयपुर के साथ उदयपुर की ये 5 जगहें देखना ना भूलें
उदयपुर नगरी चार बड़ी झीलों से घिरा हुआ है। यहां पर पिछौला लेक, फतेह सागर, उदय सागर और रंग सागर सबसे महुत्वपूर्ण झीलें हैं। खास बात तो यह है कि यह चारों झीलें अंदर ही अंदर आपस में एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं। इन चारों में लेक पिछौला सबसे फेमस है। यहां पर जग मंरि पैलेस है। यह पैलेस उदयपुर के जल महल की तरह झील के बीचो-बीच बनाया गया है। दूर से देखने में यह महल तैयरता हुआ प्रतीत होता है। दरअसल इस महल को अब फाइव स्टार होटल में कनवर्ट किया जा चुका है। अगर आपकी पॉकेट इस होटल में रहना अफॉर्ड कर सकती है, तो बहुत ही अच्छी बात है नहीं तो आप इस होटल को एक बार बोट से देखने जरूर जाएं। इसके अलावा यहां पहाड़ों पर एक तरफ मानसून पैलेज और दूसरी तरफ नीमच माता का मंदिर देखने लायाक है।
Read More: Queen जैसी लग्जरी लाइफ जीने के लिए एक बार जरूर विजिट करें Rajasthan के ये Palaces
वैसे उदयपुर में झीलों के अलावा पोल भी कई हैं और हर पोल पर एक शानदार मार्केट है। यहां पोल का मतलब खंबों से नहीं दरवाजों से है। मेवाड़ में दरवाजों को पोल कहां जाता है। यहां सूरज पोल, कृष्ण पोल, दंड पोल, ब्रह्म पोल, हाथी पोल जैसे 7 मुख्य पोल हैं। यहां हाथी पोल पर बना मार्केट सबसे बड़ा है। यहां थोक और फुटकर हर तरह से खरीदारी की जा सकती हैं। घर में अगर शादी हो और आप उसे राजस्थानी अंदाज देना चाहती हैं तो उदयपुर की मार्केट से आप बहुत सारी शॉपिंग कर सकती हैं। इसके साथ ही आप यहां की मार्केट से लकड़ी, गोटापत्ती, मार्बेल और मीनाकारी किए हुए छोटे-छोटे गिफ्ट आइटम्स खरीद सकती हैं। आप बता दें कि यहां जिस कीमत पर आपको सामान मिलेगा उसकी दोगुनी, तीन गुनी कीमत पर वहीं सामान दूसरे शहरों में मिलेगा। आप यहां से अपने लिए लहरिया, बंधेज, लड्डू प्रिंट और चुनरी प्रिंट की साडि़यां और सूट भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा लाख की चुडि़यों के जो डिजइन आपको यहां मिलेंगे वो कहीं और नहीं मिलेंगे। आप यहां से रजाई और बेड में बिछाने वाली चादरें भी खरीद सकती हैं।
राजस्थान की अपनी कला और संस्कृति के लिए पूरे विश्व भर में जाना जाता है। यहां पर बहुत ही खूबसूरत खूबसूरत शहर हैं, जहां पर कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हो चुकीं हैं। उदयपुर भी उन्हीं में से एक है। आपको बता दें की हालही में रिलीज हुई फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग भी उदयपुर के कुछ हिस्सों में हुई है। जैसे- उदयपुर के सिटी पैलेस में इस फिल्म के कुछ सीन शूट हुए हैं। यहां आकर आप राजस्थान की ठाठ-बाट को असल में महसूस कर सकती हैं। इसके अलावा उदयपुर की जगदीश चौक पर भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। इस फिल्म में भी कुछ सीन यहां शूट किए गए हैं। यह चौक होली के त्यौहार के लिए फेमस है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।