इन 4 खूबसूरत पड़व पर रुकेंगे तो सुहावना हो जाएगा दिल्‍ली से उदयपुर तक का सफर

दिल्‍ली से उदयपुर के बीच कई खूबसूरत पड़ाव पड़ते हैं जहां पर ठहरे बिना आपका दिल नहीं मानेगा। तो चलिए आज हम आपको दिल्‍ली से उदयपुर के बीच पड़ने वाले 4 बेहद खूबसूरत पड़ावों के बारे में बताते हैं। 

Delhi to Udaipur trip and other four beautiful destinations

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं। जाहिर है, गुलाबी ठंड में घूमने फिरने का मजा ही कुछ और होता है। यह मौसम लॉन्‍ग ट्रिप के लिए बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। खासतौर पर अगर आप राजस्‍थान की तरफ जा रही हैं तो यह मौसम इस ट्रिप के लिए पूरी तरह से ठीक है। दरअसल उत्‍तर भारत में रहने वाले ठंड से राहत पाने के लिए राजस्‍थान की ट्रिप पर जा सकते हैं। अगर, आप दिल्‍ली या दिल्‍ली के आसपास रहती हैं और राजस्‍थान की यात्रा का मजा उठाना चाहती हैं तो आपको दिल्‍ली से उदयपुर की ट्रिप पर एक बार जरूर जाना चाहिए। दिल्‍ली से उदयपुर के बीच कई खूबसूरत पड़ाव पड़ते हैं जहां पर ठहरे बिना आपका दिल नहीं मानेगा। तो चलिए आज हम आपको दिल्‍ली से उदयपुर के बीच पड़ने वाले 4 बेहद खूबसूरत पड़ावों के बारे में बताते हैं।

Delhi to Udaipur trip and other four beautiful destinations

भरतपुर

दिल्‍ली से राजस्‍थान की तरफ बढ़ते हुए जैसे ही हरियाण की सीमा लांघी जाती है वैसे ही राजस्‍थान का खूबसूरत शहर भरतपुर बांहे पसारे खड़ा हो जाता है। भरतपुर भारत का एक जाना माना पर्यटन स्‍थल है। यह एक प्रचीन और एतिहासिक शहर भी है। इस शहर का नाम भगवान राम के भाई भरत के नाम पड़ा है यहां पर भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्‍मण का मंदिर है। यह पूरे भारत में एक लौता मंदिर है जहां लक्ष्‍मण जी की पूजा होती है। इसके अलावा भरतपुर में नैशनल बर्ड सेंचुरी भी है। इस बर्ड सेंचुरी में आपको ठंड के मौसम दूसरे देशों की बर्ड भी देखने को मिलेंगी। इतना ही नहीं भरतपुर में स्‍मारकों की वास्‍तुकला में राजपूत, मुगल और ब्रिटिश काल की झलक भी दिखती है। इस शहर में आप डीग किला, भरतपुर महल, गोपाल भवन, और सरकारी संग्रहालय भी देख सकती हैं।

Delhi to Udaipur trip and other four beautiful destinations

सवाई माधोपुर

भरतपुर से आगे बढ़ने पर दूसरा खूबसूरत पड़ाव सवाई माधोपुर पड़ता है। यह जयपुर से लगभग 180 किलोमीटर दूर है। चंबल नदी किनारे बसा यह शहर महाराजा सवाई माधो सिंह प्रथम के नाम पर बसा हुआ है। यहां पर आकर आप नैशनल टाइगर रिर्जव रणथंभौर, रामेश्‍वरम घाट, रणथंभौर किला, हंडर फोर्ट तथा सैमटन की हवेली देख सकती हैं। वैसे सवाई माधोपुर मंदिरों और धार्मिक स्‍थलों से पटा हुआ है। यहां आपको चमत्‍कारजी जैन मंदिर, अमरेश्‍वर महादेव मंदिर, कैला देवी मंदिर, चौथ माता मंदि और प्रसिद्ध श्री महावीरजी मंदिर भी देखने को मिलेंगे। इन सभी मंदिरों का अपना अलग महत्‍व है।

Read More:विश्‍व के 15 खूबसूरत शहरों में से 3 नंबर पर है उदयपुर, यहां बिताएं छुट्टियां

Delhi to Udaipur trip and other four beautiful destinations

कोटा

राजस्‍थान में कोटा का अपना एक अलग ही महत्‍व है। वर्तमान समय में इस शहर को कोचिंग हब माना जाता है। यह शहर कोटा की स्‍पेशल कॉटन साडि़यों के लिए भी फेमस है। अगर आप उदयपुर की ओर जा रही हैं तो सवई माधोपुर के बाद कोटा तीसरा पड़ाव है जहां रुक कर आप विश्राम भी कर सकती हैं और थोड़ी बहुत शॉपिंग का मजा भी ले सकती हैं। यह शहर हाल ही में वर्ल्‍ड ट्रेड फोरम की सूची में दुनिया का सांतवा सबसे ज्‍यादा भीड़ भाड़ वाला शहर बना हुआ है। वैसे कोटा अपने गार्डेंस के लिए फेमस है और यहां पर मौजूद हाईटेक मॉल्‍स पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं।

Delhi to Udaipur trip and other four beautiful destinations

चित्‍तौड़गढ़

राजस्‍थान के अरावली पहाड़ों से घिरा चित्‍तौड़गढ़ शहर भक्ति और शक्ति की नगरी है। यहां का किला इतिहास की कई कहानियों को समेटे हुए है। यह वही किला है जिस पर हालही में संजय लीला भंसाली ने फिल्‍म पद्मावत बनाई थी। अगर आप कोटा से आगे बढ़ेंगी तो यह नगर आपके स्‍वागर के लिए खड़ा हो जाएगा। इस नगर में कई किले और मंदिर हैं। यहां आपको मेवाड़ वास्‍तुकला और राजस्‍थान का कलचर देखने को मिल जाएगा। ऐसा भी माना जाता है कि मीरा बाई चितौड़ में ही रहा करती थीं। इसलिए यहां पर आपकों मीरा बाई का मंदिर भी देखने को मिल जाएगा।

चितौड़ के बाद रास्‍ते में लगभग हर स्‍थान अपनी एतिहासिक गाथा सुनाएगा और आप इन्‍हीं कहानियों में खोती हुईं कब उदयपुर पहुंच जाएंगी आपको पता ही नहीं चलेगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP