Delhi से पहली बार तिरुपति बालाजी के दर्शन करने जा रहे हैं, तो इस तरह प्लान करें 10 हजार में ट्रिप

तिरुपति बालाजी दर्शन के लिए भारतीय रेलवे भी समय-समय टूर पैकेज लेकर आता रहता है। इसलिए अगर आपको होटल या दूसरे शहर में अकेले जाने की चिंता हो रही है, तो इससे यात्रा कर सकते हैं। टूर पैकेज में आपकी सुविधाओं का ध्यान भारतीय रेलवे द्वारा ही रखा जाता है।
image

दुनिया के सबसे अमीर मंदिरों की लिस्ट में आने वाला तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के प्रति भक्तों की श्रद्धा बहुत ज्यादा है। यहां हर साल करोड़ों रुपये का दान मिलता है, जिससे यह समझा जा सकता है कि भक्तों को मंदिर के प्रति गहरी श्रद्धा है। इस मंदिर को लेकर यह भी कहा जाता है कि यह दक्षिण भारत के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। तिरुपति वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर का इतिहास लगभग 2,000 वर्ष पुराना बताया जाता है। ऐसे में लोगों का इस मंदिर के प्रति विश्वास होना स्वभाविक है।

आज भी कई लोग हैं, जो मंदिर दर्शन के लिए जाना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली से ट्रिप प्लान करने वाले लोगों को यहां जाना महंगा लग रहा है। अगर आप भी ऐसा सोचते हैं, तो परेशान न हो। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आप कम बजट में दर्शन करके आ सकते हैं।

कम बजट में कैसे प्लान करें तिरुपति बालाजी ट्रिप

delhi to tirupati balaji darshan trip plan under 10000 budget1

  • दिल्ली से अकेले ट्रिप प्लान करने वाले लोगों के लिए बेस्ट है कि वह ट्रेन से यात्रा की शुरुआत करें। दिल्ली और तिरुपति के बीच कई ट्रेनें चलती है। कम बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए आप स्लीपर कोच में सफर करें। स्लीपर कोच में एक तरफ का किराया लगभग 700 से 800 रुपये है। इस तरह आने-जाने का खर्च 1400 से 1600 रुपये तक खर्च आएगा।
  • ट्रेन से रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद आपको मंदिर के लिए बस, ऑटो या कैब लेना होगा। यहां से आपको पहुंचने में कुल 1 घंटे का समय लग सकता है। हर 15 मिनट के बाद, तिरुमाला के लिए बसें हैं और किराया 30 रुपये लगता है। इसलिए आपका आने-जाने का खर्च 60 रुपये तक आ सकता है। स्टेशन के बाहर जीप भी मिलती है। इसमें एक साथ 10 यात्रियों को ले जाया जाता है, किराया 50 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसके अलावा आप आप 350 रुपये में प्रीपेड टैक्सी भी रेंट पर ले सकते हैं।
  • ध्यान रखें कि तिरुमाला के रास्ते में एक चेक पोस्ट है, जहां हर व्यक्ति, उनके सामान और वाहन को स्कैन किया जाता है। इसमें 20-30 मिनट का समय लग जाता है।

delhi to tirupati balaji darshan trip plan under 10000 budget12

  • मंदिर के पास आपको कमरे भी मिल जाते हैं, लेकिन यह अकेले के लिए रूम नहीं है। यह शेयरिंग रूम की तरह होता है, इसे आप हॉस्टल की तरह समझ सकते हैं। आप www.ttdsevaonline.com के माध्यम से इंटरनेट बुकिंग कर सकते हैं। यहां 500 रुपये से 1000 के अंदर आपको 1 रात गुजारने के लिए कमरा मिल जाएगा, यह बिना ऐसी का है। अगर आप ऐसी के साथ लेते हैं, तो आपको 1500 से 2000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। इसके अलावा आप मंदिर से थोड़ा दूर सस्ते होटल भी बुक कर सकते हैं।
  • तिरुमाला के भीतर, गेस्ट हाउस से मंदिर तक पहुंचने के लिए 50 रुपये में जीप सेवा उपलब्ध है। इसलिए अगर आप लंबी पैदल यात्रा नहीं कर सकते हैं, तो जीप ले सकते हैं।
  • मंदिर के पास लगी दुकानों से शॉपिंग करने से बच सकते हैं, क्योंकि एक सामान के लिए भी आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ जाएंगे।
  • अगर आप एक रात के लिए यहां जा रहे हैं और शेयरिंग के आधार पर रहते हैं, तो आप आसानी से 10 हजार के अंदर मंदिर दर्शन करके आ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP