IRCTC ने कर दिया है क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज लाइव, मुंबई वाले पहले ही बुक कर लें टिकट

इस स्पेशल टूर पैकेज की शुरुआत क्रिसमस एक दिन पहले होगी, जिससे आप क्रिसमस का दिन एक शानदार लोकेशन पर बिता पाएंगे। इस टूर पैकेज से आप अपने पूरे परिवार या अपने पार्टनर के साथ भी यात्रा कर सकते हैं।
christmas special tour package from mumbai in irctc

IRCTC के टूर पैकेज के लिए अगर पहले ही आप टिकट बुक नहीं करेंगे, तो बाद में मिलना मुश्किल हो सकता है। भारतीय रेलवे ने अभी से क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज लाइव कर दिया है। अगर आपने समय रहते इस शानदार टूर पैकेज के लिए टिकट बुक नहीं किया, तो सीटें फुल हो जाएंगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि क्रिसमस और न्यू ईयर ऐसा समय होता है। जब हर कोई कहीं न कहीं घूमने का प्लान बनाता है। यही कारण है कि निजी संस्थाएं पर यात्रियों की सुविधा के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

क्रिसमस स्पेशल टूर पैकेज

christmas special tour package from mumbai in irctc1

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत मुंबई से 24 दिसंबर को होने जा रही है।
  • यह टूर पैकेज 8 रात और 9 दिनों का है। इससे आप नया साल भी किसी अच्छी जगह सेलिब्रेट कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत फ्लाइट से होगी और घूमने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम CHRISTMAS SPECIAL MEWAR RAJASTHAN है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज का नाम डालकर भी यात्रा की डिटेल्स पढ़ सकते हैं।

पैकेज फीस

christmas special tour package from mumbai in irctc2

  • अगर अकेले यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो पैकेज फीस 73900 रुपये है।
  • अगर 2 लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 55900 है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 52200 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 48900 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज फीस में क्या-क्या मिलेगा?

christmas special tour package from mumbai in irctc3

  • आने-जाने की फ्लाइट टिकट का खर्च
  • बस में सभी लोकेशन पर AC कोच में यात्रा।
  • होटलों -जयपुर में 2 रातें, रणथंभौर में एक रात, 1 रात पुष्कर में, 1 रात कुम्भलगढ़ में, माउंट आबू में एक रात और उदयपुर में दो रातें।
  • सिटी टूर के लिए स्थानीय गाइड
  • स्मारकों में प्रवेश शुल्क का खर्च।
  • दोपहर का भोजन का खर्च अलग से देना होगा।
  • होटल में कोई भी रूम सर्विस लेते हैं, तो खर्च अलग से देना होगा।
  • पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर का खर्च शामिल है, आपको लंच के लिए अलग से पैसे देने होंगे।आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP