चंडीगढ़ से पूरे परिवार के साथ जाएं शिमला घूमने, IRCTC कराएगा कम बजट में ट्रिप

अगर आप अपने परिवार के साथ किसी छोटे ट्रिप पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो टूर पैकेज से जा सकते हैं। पैकेज में आपके लिए होटल, घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा और चंडीगढ़ से शिमला आने-जाने के लिए बस की सुविधा मिलेगी।
chandigarh to shimla tour package in irctc for family trip

घूमने के लिए अगर परिवार का साथ हो, तो ट्रिप और भी ज्यादा यादगार हो जाता है। बच्चे अक्सर माता-पिता से कहीं घूमने जाने का जिद करते रहते हैं, लेकिन समय की कमी की वजह से वह उन्हें कहीं घुमाने नहीं ले जा पाते। अगर आप भी इस साल अपने पूरे परिवार के साथ कहीं घूमने नहीं जा पाएं, तो टूर पैकेज से घूमने का मौका आपको मिल सकता है। भारतीय रेलवे समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों से अलग-अलग टूर पैकेज लेकर आता है। इसमें आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार पैकेज का चयन कर सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको चंडीगढ़ से शिमला टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

चंडीगढ़ से शिमला टूर पैकेज

chandigarh to shimla tour package in irctc for family trip

  • यह टूर पैकेज एक दिन का है, इसके लिए आप टिकट हर शुक्रवार बुक कर पाएंगे।
  • पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से ही हो रही है।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • आपको ट्रेन और से यात्रा करने का मौका मिलेगी। ट्रेन आपको दोपहर 12:30 बजे कालका से मिलेगी।
  • पैकेज का नाम हिमालयन मोनार्क हेरिटेज एक्सप्रेस ट्रेन है।
  • आप भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर पैकेज नाम डालकर भी यात्री का डिटेल्स पढ़ सकते हैं।
  • पैकेज फीस 14,550 रुपये प्रति व्यक्ति है। यात्रा के दौरान आप जितने लोग साथ होंगे, उतना आपको अलग चार्ज देना होगा।

पैकेज में शामिल सुविधाएं

chandigarh to shimla tour package in irctc for trip

  • नाश्ते का खर्च शामिल है।
  • पैकेज में ट्रेन से आने-जाने की टिकट और घूमने के लिए कैब का खर्च शामिल है।
  • आईआरसीटीसी द्वारा कालका रेलवे स्टेशन पर पारंपरिक रूप से स्वागत किया जाएगा।
  • सभी मेहमानों के लिए ट्रेन में 5 स्टार पैक लंच मिलेगा
  • बड़ोग स्टेशन पर स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने का मौका मिलेगा।
  • होटल की सुविधा मिलेगी।
  • ध्यान रखें किआईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में शामिल नहीं होंगी ये सुविधाएं

shimla tour package in irctc for family trip

  • कोई भी स्टिल/वीडियो कैमरा शुल्क और स्मारकों के लिए प्रवेश शुल्क आपको अलग से देना होगा।
  • होटल में कोई टेलीफोन शुल्क, कपड़े धोने और व्यक्तिगत खर्च करते हैं, तो अलग से चार्ज देना होगा।
  • लंच और डिनर के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • पैकेज में अगर आप होटल से एक्स्ट्रा चीजें खरीदते हैं, तो आपको अलग से चार्ज देना होगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP