Best time to visit in south india: दक्षिण भारत देश का एक प्रमुख और खूबसूरत हिस्सा है। इस हिस्से की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती के आगे विदेशी जगह भी फीकी लगती है। दक्षिण भारत मनमोहक हिल स्टेशन से लेकर घाटी, समुद्री तट और ऐतिहासिक स्थलों के लिए दुनिया भर में फेमस है।
यह सच है कि दक्षिण भारत देश का प्रमुख पर्यटक केंद्र है, लेकिन अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि क्या गर्मियों में देश के इस हिस्से में घूमने का ट्रिप प्लान किया जा सकता है, तो फिर आपका जवाब क्या होगा? और गर्मियों में यहां घूमने की बेस्ट जगहें क्या हो सकती हैं? इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ अन्य सवालों का जवाब देने जा रहे हैं।
क्या गर्मियों में दक्षिण भारत घूमने जाना चाहिए? (Best time to visit south india)
अगर आप यह जानना चाहते हैं कि गर्मियों में दक्षिण भारत घूमने जाना चाहिए या नहीं जाना चाहिए, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई लोगों का मानना है कि दक्षिण भारत के कई हिस्सों में काफी गर्मी पड़ती है, तो कई हिस्सों में ठंडी हवाएं भी चलती रहती हैं।
जी हां, चेन्नई, विजयवाड़ा, हैदराबाद जैसे शहरों के अलावा दक्षिण भारत के कई हिस्सों में तापमान 40 °C से भी अधिक रहता है। वहीं केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक की कई जगहों पर सालों-साल 20 °C-30 °C से के बीच तापमान रहता है। ऐसे में दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में गर्मियों के मौसम में घूमने जा सकते हैं और कुछ हिस्सों में जाने से बचना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:तमिलनाडु जाएं तो इन मंदिरों को जरूर देखें
दक्षिण भारत में घूमने का बेस्ट समय (Best month to visit south india)
यह काफी लोग सर्च करते रहते हैं कि दक्षिण भारत में घूमने का बेस्ट समय क्या होता है। ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कई लोगों का मानना है कि दिसंबर से लेकर मार्च के बीच में देश के इस हिस्से में घूमने का बेस्ट समय होता है।
जी हां, दिसंबर से लेकर मार्च महीने में दक्षिण भारत का तापमान करीब 20-30°C रहता है। इस समय हर तरफ सुहावना मौसम होता है, जिसके चलते देशी और विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
दिसंबर से लेकर मार्च महीने के अलावा दक्षिण भारत में बारिश के मौके में भी घूमने का एक अलग मजा होता है। इस हिस्से में मौजूद समुद्री तट को एक्सप्लोर करने के लिए कई लोग मानसून में भी पहुंचते रहते हैं।
गर्मियों में दक्षिण भारत घूमने की बेस्ट जगहें (coolest places to visit in south india during summer)
गर्मियों में दक्षिण भारत घूमने की कुछ बेहतरीन और ठंडी जगहों की तलाश कर रहे हैं, तो अब आपकी तलाश खत्म होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां गर्मी में भी ठंडी हवाओं का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।
कूर्ग (Why is Coorg so famous)
गर्मियों के मौसम में दक्षिण भारत की किसी हसीन और ठंडी जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं, तो फिर आपको कूर्ग पहुंच जाना चाहिए। कूर्ग कर्नाटक की खूबसूरत और मनमोहक नजारों के लिए इसे भारत के स्कॉटलैंड भी माना जाता है।
कूर्ग में आप एबी फॉल्स, ताडियनडामल पीक और ओंकारेश्वर मंदिर जैसी अन्य शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कोडईकनाल (Kodaikanal tourist places)
कोडईकनाल तमिलनाडु की एक खूबसूरत और मनमोहक जगह है। गर्मी के मौसम में भी यहां का तापमान 20-30°C रहता है। इसलिए गर्मी में मौसम में भी यह कई लोग घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।
कोडईकनाल में आप कोडईकनाल झील, कोकर्स वॉक, ब्रायंट पार्क और कैस्केड फॉल्स जैसी शानदार जगहों को परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:ये हैं महाराष्ट्र की प्रसिद्ध झीलें, यहां गर्मियों में घूमने का एक ही मजा होता है, आप भी पहुंचें
इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें
दक्षिण भारत में ऐसी अन्य कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप गर्मी के मौसम में भी ठंडी हवाओं का लुत्फ उठा सकते हैं आप मुन्नार, अल्लेपी, ऊटी, यरकौड और वायनाड जैसी ठंडक जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image-insta,wiki
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों