कुछ समय पहले मैंने एक न्यूज पढ़ी थी। एक विदेशी ट्रैवलर को एंटीक गणेश की मूर्ति के साथ मदुरै एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। मेटल की मूर्तियों को इस तरह से ले जाना कानूनी तो है, लेकिन उसे लेकर कुछ नियम हैं। अगर आप वृंदावन या मथुरा की यात्रा पर गए होंगे, तो आपने देखा होगा कि कुछ लोग वहां अपने कान्हा को लेकर आते हैं। ऐसी प्रथा है कि अगर आप खुद कहीं जा रहे हैं, तो कान्हा की मूर्ति को घर पर नहीं छोड़ा जाता है। ये नियम उन लोगों के लिए है जो ऐसा प्रण लेते हैं और कान्हा की सेवा करते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्या ये लोग अपने साथ कान्हा की मूर्ति फ्लाइट में भी ले जा सकते हैं?
आपने उस न्यूज के बारे में तो सुना ही होगा कि एक्टर राम चरण ऑस्कर अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान अपना राम मंदिर अमेरिका लेकर गए थे। अब अगर मूर्तियां लेकर जाना अलाउड नहीं है, तो उनके लिए कैसे यह मुमकिन हो गया?
प्लेन में धार्मिक और सांस्कृतिक चीजें लेकर जाने की अनुमति होती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इससे जुड़े कुछ नियम नहीं हैं। आज हम उन्हीं नियमों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि अगर कभी आपको मूर्तियों को फ्लाइट से लेकर जाना पड़े, तो किसी तरह की दिक्कत ना हो।
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट में हमेशा फीमेल स्टाफ को क्यों किया जाता है हायर? खूबसूरती नहीं कुछ और है असली वजह
क्या मेटल की मूर्तियां फ्लाइट में ले जाना आसान है?
हां, बिल्कुल आसान है। अलग-अलग एयरलाइन्स के अलग-अलग नियम होते हैं। एक नियम जो सभी एयरलाइन्स फॉलो करती हैं वो यह कि नुकीले कोनों वाली सभी मूर्तियां चेक-इन बैगेज में ही जाएंगी। उन्हें आप हैंड बैगेज में नहीं रख सकती हैं। हालांकि, एयरलाइन्स के नियमों में मूर्ति का साइज, उसका शेप, उसका वजन आदि सब कुछ लिखा होता है। आपको उसके हिसाब से ही सामान पैक करना चाहिए।
मूर्ति किसी भी मेटल की हो सकती है, लेकिन अधिकतर ब्रास या कॉपर की मूर्तियों को ही फ्लाइट में लेकर जाते हैं।
क्या फ्लाइट में सामान चेक-इन करवाने से पहले भी मूर्तियों को चेक करवाना पड़ता है?
नहीं, अगर 7 किलो से कम वजन की मूर्ति चेक-इन बैग के अंदर रखी है, तो आपको डोमेस्टिक फ्लाइट में इसे चेक करवाने की जरूरत नहीं है। अगर उसका साइज काफी कम है और वजन भी कम है, तो उसे हैंड बैग में भी ले जा सकते हैं। हालांकि, उस वक्त सिक्योरिटी चेक में मूर्ति को अलग से दिखाना पड़ सकता है।
जहां तक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स का सवाल है, तो कुछ एयरक्राफ्ट कैरियर्स ऐसी चीजों के लिए अलग से डिक्लेरेशन फॉर्म भरवाते हैं और इन्हें चेक भी करवाते हैं।
क्या आर्ट वर्क की मूर्तियां फ्लाइट में ले जाना अलाउड है?
जी हां, जिस तरह मेटल की भगवान की मूर्तियां ले जा सकते हैं, उसी तरह आप आर्ट वर्क भी ले जा सकते हैं। मूर्ति पत्थर, मेटल, लकड़ी या ग्लास से बनी हो सकती है। हां, अगर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर रहे हैं, तो आपको इसका डिक्लेरेशन देने पड़ सकता है। साथ ही, इसे खरीदने का बिल भी दिखाना हो सकता है।
आर्ट वर्क को अधिकतर चेक-इन बैगेज में देने को कहा जाता है, लेकिन अगर आपका बैग बहुत हैवी है या फिर ओवरसाइज है, तो कई बार एयरलाइन आर्टवर्क को अलग से पैक करवाने को कह सकती है। इसकी सुविधा एयरपोर्ट पर ही मौजूद होती है।
क्या ग्लास से बनी हुई मूर्तियां फ्लाइट में ले जा सकते हैं?
जी हां, आप कम साइज की ग्लास से बनी मूर्तियां भी ले जा सकते हैं। हालांकि, अगर आर्ट वर्क कुछ ऐसा है जिसमें लिक्विड भरा है, तो लिक्विड ले जाने से जुड़े नियम लागू होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- फ्लाइट अटेंडेंट्स के बैग में हमेशा होती हैं ये 5 चीज़ें
क्या फ्रेम करवाई हुई मूर्ति या आर्ट वर्क फ्लाइट में ले जा सकते हैं?
पिक्चर फ्रेम बहुत आसानी से टूट सकते हैं और इसके लिए स्पेशल केयर की जरूरत होती है। ऐसे में आपको एयरपोर्ट अथॉरिटी से बात कर उसे सही से पैक करवाना होगा और 'Handle with Care' का टैग लगवाना होगा। हालांकि, अगर आपके सामान से किसी को कोई चोट लगने की गुंजाइश है, तो एयरपोर्ट ऑफिसर इसे मना कर सकता है।
क्या बहुत भारी मूर्ति फ्लाइट में ले जा सकते हैं?
अधिकतर मामलों में भारी मूर्तियों को चेक-इन बैग में डाला जाता है और अगर आपके लगेज का वजन बहुत ज्यादा हो रहा है, तो एक्स्ट्रा बैगेज फीस लग सकती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके आर्ट वर्क या भगवान की मूर्ति में कुछ नुकीली चीज है, तो हो सकता है कि एयरपोर्ट में मौजूद ऑफिसर सुरक्षा के लिहाज से उसे ले जाने से मना कर दे।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों