herzindagi
camping travel tips and trick with friends

Camping Tips: दोस्तों के साथ कैम्पिंग की योजना बना रहे हैं, तो इन टिप्स को जरूर करें फॉलो

दोस्तों के साथ कैम्पिंग का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
Editorial
Updated:- 2023-09-15, 09:17 IST

अगर आप रोज-रोज ऑफिस जाकर बोर हो गए हैं, तो आपको अपने दोस्तों के साथ कैंपिंग ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए। यह ट्रिप बिल्कुल एक एडवेंचर ट्रिप की तरह होती है, जिसमें आपको सब कुछ खुद करना होगा। जहां कुछ लोग पहाड़ों पर जाकर खुले आसमान के नीचे सोना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोगों को घने जंगलों में कैम्पिंग यात्रा पर जाना पसंद होता है।

ऐसी ट्रिप अगर आप अपने पार्टनर या 5 से 6 दोस्तों के साथ प्लान करते हैं, तो आपको काफी मजा आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैम्पिंग के दौरान प्रयोग में आने वाली जरूरी चीजों के बारे में बताने वाले हैं। आप इन आसान टिप्स को फॉलो करके अपनी कैम्पिंग को आसान बना सकते हैं। 

टेंट/तकिया (Tent/Pillow)

camping travel tips use tent and pillow

अगर आप कैम्पिंग पर जा रहे हैं, तो टेंट लेकर जाना कभी न भूलें। क्योंकि यही टेंट आपकी रात को आनंदमय बनाने में मदद करेगा। पूरे दिन ट्रैवल के बाद आपको रात में अच्छी नींद की जरूरत होगी, इसलिए  यात्रा के दौरान टेंट और तकिया लेकर जरूर जाएं। इसके साथ ही बारिश में यह टेंट आपको भीगने से बचाएगा। इसलिए कैम्पिंग के लिए टेंट का होना जरूरी है। (बजट में इन हिल स्टेशन की करें सैर)

 

दवाइयां (First Aid Kit)

कैम्पिंग एक तरह से एडवेंचर ट्रिप होता है, इसलिए इस यात्रा के दौरान छोटी-मोटी चोट लगना स्वाभाविक है। आप इस यात्रा के दौरान घने जंगलों में ट्रैवल करते हैं, इसलिए आपको अपने साथ जरूरी दवाइयां लेकर चलना चाहिए। इसके साथ मच्छर और कीड़े मारने वाली दवा भी साथ लेकर जाना न भूलें। 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR की इन जगहों पर ले सकते हैं स्काईडाइविंग का मजा, बस एक टिकट के लिए देने होंगे इतने रुपये

 

कपड़े-जूते

camping tips and tricks  friends

अगर आप यह ट्रिप बच्चों के साथ प्लान कर रहे हैं, तो आपको एक या दो जोड़ी कपड़े और जूते साथ में लेकर जाना जरूर चाहिए। साथ ही अगर आप दोस्तों के साथ भी ट्रैवल कर रहे हैं, तो भी आपके पास एक्स्ट्रा कपड़े होने चाहिए।

ऐसा इसलिए क्योंकि यात्रा के दौरान आपके कपड़े गंदे या भीग सकते हैं। भीगे हुए कपड़े पहनकर पूरे दिन यात्रा करने पर आप बीमार हो सकते हैं। (नोएडा के पास खूबसूरत वादियां)

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

खाना बनाने की सभी जरूरी चीजें

कैम्पिंग का मतलब यह होता है कि आपको सभी कार्य खुद करने होंगे। यहां आपको खाने के लिए रेस्टोरेंट नहीं मिलेंगे और न ही पीने के लिए साफ पानी। इसलिए कैम्पिंग यात्रा के दौरान आपको अपने खाने पीने की सभी जरूरी चीजों की व्यवस्था करके चलना होगा। 

अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।