बीकानेर में कब से शुरू हो रहा है Camel Festival 2025, यहां जानें पूरा शेड्यूल

बीकानेर में यह महोत्सव 11 और 12 जनवरी 2025 को होने जा रहा है। हर साल इस मेले में दूर-दूर से लोग शामिल होने आते हैं। अगर आप भी इस दौरान राजस्थान में है, तो यहां का सुंदर नजारा देखने जा सकते हैं।
bikaner rajasthan camel festival 2025 date price and all details

राजस्थान का एक ऐतिहासिक शहरों की लिस्ट में बीकानेर का नाम भी सबसे ऊपर है। थार रेगिस्तान के बीचों-बीच स्थित यह नहर शहर अपनी अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, भव्य किलों, स्वादिष्ट व्यंजनों और ऊंटों के चल रही अनोखी परंपरा के लिए जाना जाता है। बीकानेर में देखने को बहुत कुछ है। यहां आप अपना 3 दिन का ट्रिप भी प्लान करके आते हैं, तो यह आपको कम लगेगा। अपनी अद्भुत वास्तुकला और दीवारों पर की गई भव्य नक्काशी के लिए जाना जाने वाला जूनागढ़ किला भी बीकानेर में ही स्थित है। इस जगह को मंदिरों का शहर भी कहा जाता है। देश दुनिया में जाना जाने वाला करणी माता मंदिर (चूहों वाला मंदिर) भी बीकानेर में ही है। अगर आप राजस्थान में जनवरी में कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बीकानेर जा सकते हैं। यह केमल फेस्टिवल 2025 भी जल्द ही शुरु होने जा रहा है। आपको यह नजारा देखने जरूर जाना चाहिए।

ऊंट महोत्सव 2025 में क्या देखने का मिलेगा मौका

bikaner rajasthan camel festival 2025 date price and all details1

  • ऊंट दौड़
  • ऊंट सजावट प्रतियोगिता
  • ऊंटों का नृत्य
  • राजस्थानी लोक नृत्य जैसे घूमर और कालबेलिया
  • स्थानीय कला, शिल्प और पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन का मजा उठा सकते हैं।

बीकानेर ऊंट मेला देखने कैसे पहुंचे

bikaner rajasthan camel festival 2025 date price and all details2

  • बीकानेर के लिए आपको किसी भी शहर से आसानी से ट्रेन मिल जाएगी। आप स्लीपर और एसी कोच में यहां तक सफर कर सकते हैं। बीकानेर रेलवे स्टेशन के लिए आप सीधी ट्रेन ले सकते हैं। इसके बाद मेला देखने के लिए आपको ऑटो लेना होगा।
  • बस- बस से पहुंचना भी बीकानेर तक आसान है। देश के प्रमुख शहरों से बीकानेर के लिए सीधी बस चलती है।
  • फ्लाइट से- बीकानेर का निकटतम हवाई अड्डा जोधपुर हवाई अड्डा है और यहां सभी प्रमुख भारतीय शहरों से फ्लाइट ले सकते हैं।
  • राजस्थान में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है, यहां आप अपने पूरे परिवार के साथ आ सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP