वाराणसी की धरती पर इन बेहतरीन चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

भारत की पौराणिक और पवित्र जगहों की बात होती है तो वाराणसी का नाम जरूर रहा है। इस शहर में हर महीने लाखों देशी और विदेशी सैलानी घूमने पहुंचते रहते हैं।

 

best things to do in varanasi

Things To Do In Varanasi In Hindi: उत्तर प्रदेश राज्य में गंगा नदी के किनारे स्थित वाराणसी ऐतिहासिक के साथ-साथ एक पौराणिक शहर भी है। खासकर हिंदुओं के लिए यह बेहद ही पवित्र स्थल माना जाता है।

हिन्दू धर्म के लोग मुक्ति और शुद्धिकरण के लिए वाराणसी की पवित्र धरती पर पहुंचते रहते हैं। यहां पहुंचने वाला हर इंसान भक्तिमय हो जाता है। यह शहर विशाल और पवित्र मंदिरों के साथ चर्चित घाटों के लिए भी काफी फेमस है।

अगर आप भी वाराणसी की यात्रा पर निकलने वाले हैं तो इस पवित्र नगरी में एक से एक बेहतरीन चीजों का भी लुत्फ उठा सकते हैं। आइए इन चीजों के बारे में जानते हैं।

वाराणसी में नाव की सवारी करें

things to do in varanasi in hindi

वाराणसी में जब सैलानी घूमने या धार्मिक पूजा-पता के लिए पहुंचते हैं तो गंगा नदी में नाव की सवारी जरूर करते हैं। वाराणसी में नाव की सवारी करना बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक दृश्य माना जाता है।

लेकिन अगर आप गंगा नदी और किनारे-किनारे स्थित घाट की अद्भुत खूबसूरती देखन चाहते हैं, तो फिर आपको सुबह-सुबह नाव की सवारी का लुत्फ जरूर उठाना चाहिए। सुबह में गंगा नदी बिल्कुल साफ और शांत रहती है और मौसम का नजारा भी बेहद खूबसूरत दिखाई देता है। अगर आप सिंगल नाव में सवारी करते हैं तो मजा चार गुणा अधिक बढ़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:आए हैं वाराणसी, तो आसपास की इन जगहों का भी लें मजा

अस्सी घाट की आरती

things to do in varanasi in night

वाराणसी में गंगा आरती सबसे चर्चित और पवित्र कार्यक्रम मानी जाती है। इसलिए पर्यटक जब भी कोई वाराणसी घूमने पहुंचता है वो गंगा आरती देखे बिना घर वापस नहीं जाता है।

वैसे तो वनारासी में कई घाटों पर गंगा आरती होती है, लेकिन अगर आप वाराणसी की पौराणिक आरती से रूबरू होना चाहते हैं, तो फिर आपको अस्सी घाट की आरतीमें जरूर शामिल होना चाहिए। यहां भव्य तरीके से गंगा आरती की जाती है और लाखों भक्त शामिल भी होते हैं।

गंगा घाटों को एक्सप्लोर करें

things to do in varanasi in mornin

वाराणसी में सिर्फ अस्सी घाट को ही नहीं, बल्कि कई घाट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इन घाटों पर हर समय पर्यटक घूमते रहते हैं। इन घाटों पर कई पर्यटक स्नान और प्रार्थना भी करते रहते हैं।

वाराणसी में आप मणिकर्णिका घाट, माता आनंदमई घाट, मुंशी घाट, दशाश्वमेध घाट, सिंधिया घाट, राज घाट आदि घाटों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आपको बता दें कि इन घाटों पर भी पूजा-पाठ और आरती होती रहती है। किसी विशेष मौके पर यहां लाखों भक्तों का जमावड़ा भी लगता है।

इसे भी पढ़ें:आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश की 10 सबसे प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगहों के बारे में


वाराणसी में स्ट्रीट फूड और शॉपिंग का लुत्फ उठाएं

varanasi street foods

वाराणसी में घूमने जा रहे हैं और सफर में स्ट्रीट फूड का स्वाद नहीं चखा तो फिर वाराणसी घूमना आपके लिए बेकार हो सकता है। इसलिए यहां की गलियों में मिलने वाले दम आलू, बाटी, आलू-टिक्की, कचोरी, पानी पुरी, जलेबी और बनारसी केकंद जैसे व्यंजनों का स्वाद चखना न भूलें।

वाराणसी में स्ट्रीट फूड का स्वाद चखने के अलावा यहां शॉपिंग करना भी न भूलें। ठठेरी बाजार, बजरडीह, दालमंडी मार्केट, विश्वनाथ गली, गोदौलिया मार्केट और गोलघर मार्केट एक से एक चीज को सस्ते में खरीद सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP