herzindagi
best summer vacation tour packages for family trip under 30000 budget

Summer Holiday Packages: अभी तक खत्म नहीं हुआ है IRCTC का ऑफर, जून में 30 हजार के अंदर पूरे परिवार के साथ समर वेकेशन मना सकते हैं आप

इन टूर पैकेज की खासियत यह है कि आप अपने हिसाब से 2 या 5 दिनों वाला कोई भी पैकेज बुक कर सकते हैं। भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर आपको हर तरह के टूर पैकेज देखने का मौका मिल जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-06-02, 20:29 IST

समर वेकेशन का ट्रिप अलग से प्लान करने के बजाय आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान बना सकते हैं। टूर पैकेज से घूमने में ज्यादा खर्च नहीं आता है और इसमें सुविधाएं भी आपको एजेंसी द्वारा ही करके दी जाती है। टूर पैकेज की सबसे बड़ी खासियत यह है कि निजी और सरकारी दोनों तरह के पैकेज आपको देखने को मिलते हैं। कई लोग निजी टूर पैकेज पर भरोसा जल्दी नहीं कर पाते हैं, क्योंकि टूर पैकेज में आपको पहले ही पैसे देने होते हैं। उन्हें लगता है कि कहीं टूर पैकेज बुक करना उन्हें भारी तो नहीं पड़ेगा। कहीं यह टूर पैकेज वाले फ्रॉड तो नहीं है, लेकिन भारतीय रेलवे के टूर पैकेज में ऐसा नहीं है। इसकी सभी सुविधाएं आपको भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देखने को मिलती हैं, इसलिए आप इस पर आंख बंद करके भी भरोसा कर पाते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे के ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसमें आप बच्चों के साथ अपना समर वेकेशन ट्रिप प्लान कर सकते हैं।

जयपुर-आगरा का बनाएं ट्रिप प्लान

best summer vacation tour packages for family trip under 30000 budget1

  • इस पैकेज में आपको दिल्ली, जयपुर और आगरा घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • 11 जून से आप इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर पाएंगे। पैकेज शुरू होने के बाद हर बुधवार आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम GOLDEN TRIANGLE है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • स्लीपर कोच में 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 29440 है।
  • अगर 3AC कोच से सफर करते हैं, तो पैकेज फीस 26360 है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-हनीमून के लिए टूर पैकेज चुनना कितना सही? जानें फायदे और नुकसान

वाराणसी घूम आएं

best summer vacation tour packages for family trip under 30000 budget22

  • इस पैकेज में आपको दिल्ली, जयपुर और आगरा घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत देहरादून से हो रही है।
  • इस पैकेज की शुरुआत भी 11 जून से हो रही है। इसमें भी आप पैकेज शुरू होने के बाद हर बुधवार आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम DIVYA KASHI-CITY OF LORD SHIVA है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीका आसान है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 11250 है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 9920 है।भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-इस साल भारत की ये 5 जगहें हनीमून के लिए रही खास

उज्जैन महाकाल के कर आएं दर्शन

best summer vacation tour packages for family trip under 30000 budgetS

  • इस पैकेज में आपको भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • इस पैकेज की शुरुआत भी 11 जून से हो रही है। इसमें भी आप पैकेज शुरू होने के बाद हर बुधवार आपको यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज का नाम DIVYA KASHI-CITY OF LORD SHIVA है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • घूमने के लिए आपको कैब की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14220 है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 14330 है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।