आगरा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि लगातार लोग मेट्रो के विस्तार को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है। हाल की अपडेट के अनुसार आगरा में मेट्रो के रूट को बढ़ाने को लेकर चर्चा चल रही है। बढ़ते ट्रैफिक, प्रदूषण और समय की बर्बादी जैसे समस्याओं का हल निकालने के लिए मेट्रो रेल सेवा को बढ़ाना आगरा वालों के लिए खुशखबरी की तरह ही है। मेट्रो स्टेशन बढ़ाने के साथ-साथ मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लॉन्च करने का भी फैसला किया है। इसके लॉन्च होने पर यात्रियों को कैसे फायदा होने वाला है, इसके बारे में हम विस्तार से जानकारी देंगे।
आगरा मेट्रो को लेकर नया अपडेट क्या है? (Agra Metro Update)
- आगरा में मेट्रो को अंडरग्राउंड चलाने को लेकर इस समय काम चल रहा है। यात्रियों के इसके शुरू होने का इंतजार है, क्योंकि इससे उन्हें लंबी दूरी की यात्रा मेट्रो से सफर करने में आसानी होगी।
- बिजलीघर चौराहा से मेट्रो रूट का विस्तार हो रहा है। इसमें कुल 4 स्टेशन जोड़े जाने वाले हैं।
- आगरा मेट्रो में जोड़े जा रहे नए स्टेशन अंडरग्राउंड बनाए जा रहे हैं। इसमें राजा की मंडी, आगरा कॉलेज, एसएन मेडिकल कॉलेज और आरबीएस कॉलेज तक मेट्रो जाने वाली है।
- आगरा मेट्रो से सफर करने वाले लोगों के लिए एक और खुशखबरी है। आगरा मेट्रो कॉरपोरेशन नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) लेकर आ रहा है। इससे देश में किसी भी शहर में मेट्रो से सफर करने पर लोगों किराए में 10 फीसदी की छूट मिलेगी। इस कार्ड को आप किसी भी स्टेशन से बनवा पाएंगे।
- इस कार्ड की कीमत 100 रुपयेरखी गई है, जो बैंक से जारी कराया जा रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि इस कार्ड को आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
नए स्टेशन को लेकर कितना काम हुआ पूरा? (Agra Metro New Stations)
- अभी आरबीएस से आगरा स्टेशन तक काम चल रहा है। पटरी बिछाई जा रही है। पहले कंक्रीट का बेस तैयार किया जा रहा है। आगरा कॉलेज, राजा की मंडी स्टेशन और आरबीएस स्टेशन तक मेट्रो चलाने के लिए केवल सुरंग तैयार हुई है। इसके बाद का पूरा प्रोसेस अभी बाकी है।
- एसएन कॉलेज से मनकामेश्वर स्टेशन के बीच मेट्रो चलाने के लिए अभी खुदाई नहीं हुआ है। इसके बीच 800 मीटर की दूरी है। खुदाई में देरी होने की वजह से इस साल इसके शुरू होने की उम्मीद नहीं लग रही है। बताया जा रहा है कि 3 महीने बाद यहां खुदाई की मंजूरी मिली है, जिसके बाद अब काम शुरू हो गया है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों