किसी ट्रिप पर जाने का मज़ा ही कुछ और होता है। ट्रैवल करने से पहले सही पैकिंग बहुत जरूरी होती है। सिर्फ कपड़े और एक्सेसरीज ले जाना ही काफी नहीं होता बल्कि कुछ ऐसी जरूरी चीज़ें भी होती हैं जो न सिर्फ आपकी ट्रिप को आसान बनाएंगी बल्कि किसी इमर्जेंसी के वक्त आपकी मदद की करेंगी। ऐसी चीज़ों की लिस्ट बनाना अच्छा होता है। सेफ्टी पिन से लेकर टॉर्च तक किसी अंजान जगह पर कुछ भी जरूरी लग सकता है।
जहां तक ट्रैवल हैक्स की बात है तो मैं अपनी हर ट्रिप पर कुछ चीज़ें याद से रख लेती हूं। ये हर दिन के ट्रैवल लुक जितनी ही जरूरी चीजें होती हैं। चलिए जानते हैं कौन सी हैं ये चीज़ें-
इसे जरूर पढ़ें- इंडिया की इन मोस्ट रोमांटिक प्लेस में एक बार घूमकर आएं जरूर
1. यूनिवर्सल ट्रैवल अडैप्टर और पावर बैंक-
ट्रैवल चाहें भारत में ही कर रही हों या फिर किसी विदेशी जगह पर, लेकिन ट्रैवल करते समय यूनिवर्सल ट्रैवल अडैप्टर और पावरबैंक ले जाना न भूलें। हां, भारत में ही ट्रैवल करने के लिए ट्रैवल अडैप्टर की जरूरत शायद न भी पड़े, लेकिन पावर बैंक तो जरूरी है। हर देश का अलग चार्जिंग आउटलेट होता है इसलिए ट्रैवल अडैप्टर ले जाना जरूरी है। वर्ना कैमरा, फोन, लैपटॉप या अन्य कोई भी गैजेट आप चार्ज नहीं कर पाएंगी। बेहतर होगा कि अच्छी क्वालिटी का अडैप्टर लें। इससे बहुत सुविधा होती है। अगर आप ये खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
इसी तरह पावर बैंक का इस्तेमाल हर वक्त किया जा सकता है। किसी ट्रिप के वक्त ऐसा हो सकता है कि लोगों को आसानी से चार्जिंग की सुविधा न मिले। ऐसे समय में ये सुविधाजनक हो सकता है।
2. ट्रैवल कंफर्ट का रखें ध्यान-
ट्रैवल करते वक्त भी ये जरूरी है कि आप पूरे कंफर्ट में रहें। मेरी हर ट्रिप में ट्रैवल पिलो, आई मास्क और इयर प्लग होते हैं। ऐसा नहीं है कि ये सिर्फ फ्लाइट में ही काम आएंगे। ये हर वक्त काम आ सकते हैं। चाहें कार में ही ट्रैवल क्यों न कर रहे हों। किसी भी वक्त शोर के बीच आराम कर सकती हैं और आंखों के साथ-साथ कंधे को रिलैक्स कर सकती हैं। ट्रैवल के वक्त आराम मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे में ट्रैवल पिलो, आई मास्क और इयर प्लग आपकी सहायता करेंगे। ये आसानी से कहीं भी उपलब्ध होते हैं। पर बेहतर होगा अच्छी क्वालिटी के ही लें। ट्रैवल पिलो और आईमास्क ऑनलाइन काफी अच्छे दाम में मिलता है। अगर आप भी इसे खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
3. स्विज नाइफ-
सोलो ट्रैवल करने वालों के लिए ये बहुत उपयोगी है। इसे बहुत अच्छा विकल्प माना जा सकता है। किसी भी इमर्जेंसी में ये काम आएगी। ये ट्रेकिंग के समय काफी उपयोगी साबित हो सकती है। हां, अगर कहीं फ्लाइट से जा रहे हैं तो केबिन बैग में नहीं रखें। इसे चेक इन बैग में रखें। ट्रैवल बैग में ये स्विज नाइफ रहेगी तो आपके लिए मल्टी-यूटिलिटी आइटम हो जाएगा। ट्रेकिंग में तो सोने पर सुहागा क्योंकि आपको सामान कम पैक करना होता है और ऐसे में ये कई चीज़ों की जरूरत खत्म कर देती है।
4. फर्स्ट एड किट-
आपका फर्स्ट एड किट हमेशा तैयार रहना चाहिए। इसमें बैंडेड से लेकर कई जरूरी दवाएं जैसे सर्दी, बुखार, पेट दर्द की दवा, उल्टी आदि के लिए दवा होनी चाहिए। ट्रिप के वक्त ऐसा जरूरी नहीं है कि हमेशा सब कुछ सही ही हो। कई बार शरीर में चोट लग जाती है, बुखार का इलाज समय पर नहीं हो पाता या कुछ भी हो सकता है। भले ही कोई कपड़ा या जूता कम कर दें, लेकिन कहीं किसी भी ट्रैवल डेस्टिनेशन में फर्स्ट एड किट ले जाना न भूलें।
इसे जरूर पढ़ें- Travel Tips: इन 5 खूबसूरत राजस्थानी हवेली होटल में जाना आपको भी आएगा पसंद
5. ट्रैवल बैग-
एक थोटा ट्रैवल पाउच सबके लिए उपयोगी साबित हो सकता है। मेरे ट्रैवल पाउच में कई छोटी बॉटल होती हैं जिनमें शैम्पू आदि भरा जा सके। इसी के साथ, कुछ सेफ्टी पिन, ब्रश, पेस्ट आदि सब कुछ एक ही साथ होता है। इसमें पेपर सोप भी होता है। इसमें एक छोटा पॉकेट डियोड्रंट भी रखा जा सकता है। ट्रैवल पाउच ऑनलाइन भी मंगवाया जा सकता है। क्योंकि ये ज्यादा जगह नहीं लेता इसलिए आपको पैक करते समय बहुत परेशानी नहीं होगी। मेरा ट्रैवल पाउच हमेशा तैयार ही रहता है ताकि जब भी ट्रिप पर जाना हो बस इसे अपने बैग में रख लें।ये ट्रैवल बैग्स कई वैराइटी में आते हैं और कई सारी जगह से खरीदे जा सकते हैं। अगर आप भी इसे खरीदना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें।
स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन के अवसर पर HerZindagi महिलाओं के लिए एक exclusive वर्कशॉप प्रस्तुत कर रहा है। हमारे #BandhanNahiAzaadi अभियान का हिस्सा बनने के लिए आज ही फ्री रजिस्ट्रेशन करें। सभी प्रतिभागियों को मिलेगा आकर्षक इनाम।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों