Kasol Travel: दिल्ली से कसोल की वादियों में 3 दिन की ट्रिप इस तरह करें प्लान, यादगार रहेगा सफर

अगर आप दिल्ली से हिमाचल में किसी शानदार जगह घूमने का प्लान बना रहे हैं, हम आपको कसोल की वादियों में 3 दिन घूमने का बेहतरीन ट्रिप बता रहे हैं।

 

know  day trip to kasol from delhi

3 day trip to kasol from delhi in hindi: हिमाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। इस राज्य की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां हर मौसम में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं।

हिमाचल प्रदेश में शिमला, कुल्लू-मनाली, धर्मशाला, डलहौजी और मैक्लोडगंज की हसीन वादियों में हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। हिमाचल की हसीन वादियों में मौजूद कसोल भी एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

अगर आप भी आने वाले दिनों में कसोल घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में दिल्ली से कसोल की वादियों में 3 दिन घूमने के बेहतरीन ट्रिप बताने जा रहे हैं।

दिल्ली से कसोल कैसे पहुंचें (How to reach delhi to kasol)

How to reach delhi to kasol

दिल्ली से मुनस्यारी आराम से और बहुत कम पैसे में पहुंच सकते है। इसके लिए आप हिमाचल रोडवेज बस सर्विस या फिर प्राइवेट बस लेकर पहुंच सकते हैं। दिल्ली में स्थित कश्मीरी गेट बस स्टैंड से कसोल के लिए डायरेक्ट बस चलती रहती हैं। दिल्ली से कसोल का जाने का बस किराया करीब 400-500 रुपये लगते हैं। हालांकि, प्राइवेट बस का किराया 1000-1500 रुपये से अधिक हो सकता है।

दिल्ली से कसोल के लिए डायरेक्ट ट्रेन नहीं चलती है। इसके लिए आपको जोगिंदर नगर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा। जोगिंदर नगर से बस लेकर आप कसोल पहुंच सकते हैं। इसके अलावा सबसे पास कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट है। कुल्लू से लोकल बस या टैक्सी लेकर आराम से पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:Women's day 2024: महिलाओं के लिए दक्षिण भारत की ये जगहें सोलो ट्रिप के लिए किसी जन्नत से कम नहीं

कसोल में ठहरने की बेस्ट जगहें? (Where to stay in kasol)

Where to stay in kasol

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां कई होटल और रिसॉर्ट आसानी से मिल जाते हैं। अगर आप सस्ते में रूम बुक करना चाहते हैं, तो फिर आपको मुख्य शहर से कुछ दूरी पर बुक करना चाहिए।

कसोल में ठहरने आप यशी कसोल कॉटेज, शांति होटल, ग्रीन पार्क कॉटेज, चलो कसोल गेस्ट हाउस और शिवालय गेस्ट हाउस में रूक बुक कर सकते हैं। इस होटल और कॉटेज में करीब 500 से लेकर 800 रुपये में रूम मिल जाते हैं। इन होटल्स में खाने-पीने और वाई-फाई की भी सुविधा मिल जाती है।

कसोल में खाने-पीने की बेस्ट जगहें (Best places to eat in kasol)

Best places to eat in kasol

कसोल हिमाचल प्रदेश का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। इसलिए यहां खाने-पीने जगहों की भरमार है। यहां आप स्ट्रीट फ़ूड से लेकर बड़े-बड़े रेस्तरां में भी भोजन का स्वाद चख सकते हैं।(उत्तराखंड की सबसे खूबसूरत वैली)

कसोल में आप पारंपरिक भोजन खसखस का हलवा, कढ़ी और सिदू का स्वाद चखना ना भूलें। स्ट्रीट फ़ूड में आप आलू टिक्की, समोसे, कचोरी और छोले भटूरे का स्वाद चख सकते हैं। वैसे जिस होटल में रूम बुक करते हैं, उस होटल में भी खाने-पीने की व्यवस्था हो सकती है।

इसे भी पढ़ें:Jamnagar Travel: गुजरात के जामनगर में इन मजेदार चीजों का लुत्फ उठाना आप भी न भूलें

कसोल में घूमने की बेस्ट जगहें (Best places to visit in kasol)

कसोल में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और अद्भुत जगहें मौजूद हैं। इन जगहों पर आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ कभी भी घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।

  • पहले दिन- ट्रिप के पहले दिन आप कसोल में 1820 के दशक में स्थापित क्राइस्ट चर्च, सनसेट प्वाइंट और मंकी पॉइंट जैसी जगह को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये तीनों स्थान कुछ दूरी पर मौजूद है, इसलिए पूरा दिन लग सकता है।
Best places to visit in kasol
  • दूसरे दिन- ट्रिप के दूसरे दिन आप कसोल में मालाना, मणिकरण साहिब और पार्वती वैली को एक्सप्लोर कर सकते हैं। आप दोपहर तक मालाना और मणिकरण साहिब घूमकर पार्वती वैली पहुंच जाएगा, क्योंकि पार्वती वैली को दोपहर के बाद एक्सप्लोर करना बेस्ट समय माना जाता है। यहां का सूर्यास्त नजारा काफी आकर्षण का केंद्र माना जाता है।
  • तीसरे दिन- ट्रिप के तीसरे दिन आप खीर गंगा, तोश गांव और तोश गांव को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तीसरे दिन शाम तक इन जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद आप आराम घर के लिए वापसी कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image-insta

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP