Thrissur Itinerary: छुट्टियों में दिल्ली से 3 दिन के लिए त्रिशूर का शानदार प्लान बनाएं, ट्रिप में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

Thrissur Travel: अगर आप भी छुट्टियों में दक्षिण भारत घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो दिल्ली से 3 दिन की ट्रिप में त्रिशूर की इन शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
image

Delhi To Thrissur Kerala: घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए पहुंच जाते हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य केरल में स्थित त्रिशूर एक ऐसी जगह है, जहां हर कोई घूमना पसंद करता है। त्रिशूर कोच्चि और कोझिकोड के बाद केरल का तीसरा सबसे बड़ा शहर है। इस खूबसूरत शहर को केरल की सांस्कृतिक राजधानी भी कहा जाता है।

अगर आप भी दिल्ली या दिल्ली के आसपास से त्रिशूर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे 3 दिन की ट्रिप बना सकते हैं और किन-किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

दिल्ली से त्रिशूर कैसे पहुंचें (How To Reach Delhi To Thrissur)

How To Reach Delhi To Thrissur

दिल्ली से त्रिशूर पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप हवाई सफर, ट्रेन या फिर सड़क मार्ग द्वारा भी पहुंच सकते हैं। हालांकि, ट्रेन द्वारा सफर करना आपके लिए सस्ता और अच्छा हो सकता है।

हवाई द्वारा- अगर आप हवाई सफर के माध्यम से त्रिशूर से पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जो करीब 67 किमी है। हवाई अड्डे से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आसानी से त्रिशूर पहुंच सकते हैं। फ्लाइट का किराया करीब 8 हजार हो सकता है।

ट्रेन द्वारा- दिल्ली से त्रिशूर के लिए कई ट्रेनें चलती हैं। इसके लिए आप ट्रेन नंबर 22656, 12644, 12646 या 22660 में टिकट बुक कर सकते हैं। ये ट्रेनें दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से त्रिशूर (त्रिचूर) के लिए चलती हैं। ट्रेन का किराया करीब 2 हजार के आसपास हो सकता है।

सड़क मार्ग- सड़क मार्ग से त्रिशूर पहुंचने में काफी लंबा समय लग सकता है। सड़क मार्ग से जाने से अधिक खर्च भी हो सकता है। ऐसे में आप हवाई या ट्रेन सफर के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:2nd October Long Weekend: गांधी जयंती पर 2 दिन की छुट्टी लेकर पूरे 5 दिन घूमने का लुत्फ उठाएं, ऐसे प्लान बनाएं

त्रिशूर में रुकने के लिए बेस्ट जगहें (Best Hotels in Thrissur)

Best Hotels in Thrissur

त्रिशूर सिर्फ केरल या दक्षिण भारत का ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के टॉप डेस्टिनेशन में से एक माना जाता है। यहां भारतीय लोग ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी घूमने के लिए पहुंचते रहते हैं। ऐसे में यहां बहुत ही कम पैसे में होटल, गेस्ट हाउस और रेसॉर्ट मिल जाते हैं।

त्रिशूर में रुकने के लिए आप नाइस विला, होटल पैलेस टावर, लेमन रेजीडेंसी, दान रेजीडेंसीऔर ग्रीन प्लाजा में रूम बुक कर सकते हैं। त्रिशूर में मौजूद कई होटल्स में खाने-पीने की भी सुविधा मिल जाती है। इस शहर में स्थित कई रिसॉर्ट घूमने के लिए गाड़ी भी देते हैं, हालांकि गाड़ी का चार्ज अलग से लग सकता है।

त्रिशूर में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places In Thrissur)

Best Places In Thrissur

त्रिशूर में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप 3 दिन की ट्रिप में आराम से एक्सप्लोर कर सकते सकते हैं।

ट्रिप के पहले दिन-

ट्रिप के पहले दिन में आप अथिरापल्ली वॉटरफॉल, चारपा वॉटरफॉल और पीची डैम जैसी शानदार और मनमोहक जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। ये तीनों ही जगहें कुछ दूरी पर स्थित हैं, इसलिए इन्हें एक्सप्लोर करने में समय लग सकता है। आपको बता दें कि अथिरापल्ली वॉटरफॉल एक्सप्लोर करने के लिए एंट्री फीस के रूप में 14 रुपये का टिकट लगता है।

ट्रिप के दूसरे दिन-

Top Places In Thrissur

ट्रिप के दूसरे दिन आपको घूमने का पूरा समय मिलेगा। ऐसे में आप दूसरे दिन चार से पांच जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए आप थाप्पुरन पैलेस, बेसिलिका चर्च, त्रिशूर जू एंड स्टेट म्यूजियम, हेरिटेज गार्डन और त्रिशूर में स्थित केरल कलामंडलम जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इनमें से कुछ जगहों पर केरल का इतिहास भी करीब से जान सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:हैदराबाद से कहीं घूमने जाना चाहते हैं, तो कम बजट वाले इन टूर पैकेज से बनाएं ट्रैवल प्लान

ट्रिप के तीसरे दिन-

ट्रिप के तीसरे दिन में आप कुछ चुनिंदा जगहों को एक्सप्लोर करने के बाद वापिसी के लिए ट्रेन या फ्लाइट पकड़ सकते हैं। तीसरे दिन आप चावक्कड़ बीच, विंटेज कार क्लब, त्रिशूर बैकवाटर, वजहचल वॉटरफॉल और गुरुवायुर श्री कृष्ण मंदिर जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। चावक्कड़ बीच में आप वाटर स्पोर्ट्स का भी शानदार लुत्फ भी उठा सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें।इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP