Itinerary To Kovalam From Delhi: घूमने-फिरने का मन लगभग हर किसी को करता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए निकल जाते हैं।
घूमने की बात होती है, दक्षिण भारतीय राज्य केरल का नाम टॉप डेस्टिनेशन में लिया जाता है। इस राज्य में ऐसी कई शानदार और विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां घूमने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।
केरल में स्थित कोवलम भी एक ऐसी शानदार जगह है, जहां हर कोई घूमना चाहता है। अगर आप भी घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको दिल्ली से 3 दिन कोवलम घूमने का बेहतरीन प्लान बताने जा रहे हैं। ट्रिप में इन शानदार जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें।
दिल्ली से कोवलम कैसे पहुंचें (How To Reach Delhi To Kovalam)
दिल्ली से कोवलम पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप ट्रेन, हवाई या सड़क मार्ग के द्वारा पहुंच सकते हैं। हालांकि, दिल्ली से कोवलम पहुंचने के लिए ट्रेन सस्ता और आरामदायक माध्यम हो सकता है। इसके अलावा, फ्लाइट से जल्दी तो पहुंच जाएंगे, लेकिन खर्च अधिक हो सकता है। सड़क मार्ग से कोवलम पहुंचने में खर्च और समय, दोनों ही अधिक लगेगा।
हवाई सफर- अगर आप दिल्ली से हवाई यात्रा के माध्यम से कोवलम पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास में त्रिवेन्द्रम एयरपोर्ट मौजूद है, जो करीब 14 किमी की दूरी पर मौजूद है। एयरपोर्ट से लोकल टैक्सी या कैब लेकर आराम से कोवलम पहुंच सकते हैं।
ट्रेन द्वारा- दिल्ली से कोवलम ट्रेन के माध्यम से पहुंचना चाहते हैं, तो सबसे पास और बड़ा रेलवे स्टेशन त्रिवेन्द्रम रेलवे स्टेशन है। रेलवे स्टेशन लोकल टैक्सी, कैब या प्राइवेट गाड़ी लेकर कोवलम पहुंच सकते हैं।
सड़क मार्ग-दिल्ली से कोवलम सड़क मार्ग द्वारा भी पहुंचा जा सकता है, लेकिन समय और खर्च अधिक लगेगा।
इसे भी पढ़ें:Mysore Travel: मैसूर की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं पास में स्थित ये जगहें, वीकेंड में बनाएं प्लान
कोवलम में रुकने की बेस्ट जगहें (Hotels in Kovalam)
कोवलम की खूबसूरती इस कदर प्रचलित है कि यहां सिर्फ देशी ही नहीं, बल्कि विदेशी पर्यटक भी मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। इसलिए यहां ऐसे कई शानदार और सस्ते होटल्स मिल जाते हैं, जहां आप आराम से स्टे कर सकते हैं।
कोलम में रुकने के लिए आप ओरियन सीव्यू बीच होटल, चलेट होटल एंड रिसोर्ट, विल्सन बीच रिसोर्ट, द ओसियन पार्क बीच रिसोर्ट, बीच फ्लोर्रा इन और होटल तुषार में करीब 1000-2000 हजार रुपये में आराम से रूम मिल जाते हैं। यहां स्थित कई होटल्स और रिसोर्ट में खाने-पीने से लेकर गाड़ी पार्किंग भी व्यवस्था भी जाती है।
कोवलम में घूमने की बेस्ट जगहें (Best Places To Visit In Kovalam)
कोवलम एक समुद्र तटीय डेस्टिनेशन है, इसलिए यहां कई लोग बीच के किनारे मौजूद-मस्ती करने के लिए पहुंचते हैं। कोवलम में बीच के अलावा, ऐसी अन्य कई शानदार जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप ट्रिप में एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रिप के पहले दिन-
कोवलम में जब किसी शानदार जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले कोवलम बीच ही जाना पसंद करते हैं। इसलिए ट्रिप के पहले दिन आप यहां घूमने के लिए जा सकते हैं।
कोवल बीच में कई शानदार और यादगार वाटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, कुछ ही दूरी पर मौजूद लाइटहाउस जैसी शानदार जगह को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
ट्रिप के दूसरे दिन-
ट्रिप के दूसरे दिन में आप अन्य कई शानदार शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पलारुवी वॉटरफॉल पहुंच सकते हैं। इस वॉटरफॉल के लुभावने नजारे देखकर आप खुशी से झूम उठेंगे।
पलारुवी वॉटरफॉल को एक्सप्लोर करने के बाद आप अष्टमुडी झील जा सकते हैं। अष्टमुडी झील में आप शानदार बैकवाटर या हाउस बोट का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा, करुणागपल्ली और थेवली पैलेस जैसी शानदार को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। दूसरे ही दिन शाम के समय लोकल मार्केट को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:Uttarakhand Hidden Places: स्वर्ग से कम नहीं है उत्तराखंड का यह अद्भुत गांव, पांडवों से जुड़ा है रिश्ता
ट्रिप के तीसरे दिन-
ट्रिप के तीसरे यानी आखिरी दिन में आप अन्य कई शानदार और बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करने हुए घर के लिए निकल सकते हैं। इसके लिए आप हावा बीच, लाइट हाउस बीच, मय्यनाड, जटायु अर्थ सेंटर, नेय्यर बांध, रॉक कट गुफा मंदिर और कोवलम आर्ट गैलरी जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,kovalam_official/insta
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों