इस साल नच बलिए 9 में युविका चौधरी और प्रिंस नरूला अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आ रहे हैं और दोनों ही इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट हैं। उनके परफॉरमेंस को जजों समेत दर्शक काफी पंसद कर रहे हैं। वहीं, चैनल पर अपकमिंग एपिसोड की कुछ झलकियां दिखाई जा रही हैं जिसमें प्रिंस और युविका इस शो से बिदा लेने की बात कर रहे हैं। उनके इस फैसले से ने वहां मौजूद जजेस समेत सभी लोग चौक जाते है।
इसे जरूर पढ़ें: Kasautii Zindagii Kay फेम एरिका फर्नांडिस और हिना खान की दोस्ती है काबिले-तारीफ
आपको बता दें कि नच बलिए 9 के फिनाले के लिए रेस शुरू हो चुकी है और शो क्वाटर फाइनल राउड तक पहुंच चुका है। इस पड़ाव तक आने में उनकी कड़ी मेहनत और लगन दिखती है और यहीं वजह है कि प्रिंस और युविका इस शो के स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट्स में शामिल हो चुके हैं। वहीं, इस शो के अपकमिंग एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें दिखाया जा रहा है कि प्रिंस और युविका अंतिम पड़ाव पर पहुंचकर शो छोड़ने का फैसला कर रहे हैं। इस वीडियो में प्रिंस ये कह रहे हैं कि वो इस शो से क्विट करना चाहते हैं और वो इस शो में आगे नहीं बने रह पाएंगे। ये कहने के बाद साथ ही प्रिंस इमोशनल हो जाते हैं।
प्रिंस की ये बात सुनकर वहां मौजूद जज रवीना टंडन, अहमद खान और होस्ट मनीष पॉल चौक जाते है। ऐसी बात सुनकर बाकी के कंटेस्टेंट्स को बड़ा झटका लगता है। नच के मंच पर दोनों की शानदार केमिस्ट्री नजर आती है और दोनों के परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया जा रहा है, यही वजह है कि ये दोनों जजेस रवीना टंडन और अहमद की फेवरेट जोड़ियों में एक हैं। ऐसे में प्रिंस और युविका का शो छोड़ने का फैसला कई सवाल खड़े करता है।इन 6 टीवी एक्टर्स ने अपने पार्टनर को किया रियालिटी शोज के दौरान प्रपोज, आज भी हैं साथ।
अब इसपर से पर्दा तभी उठेगा जब क्वाटर फाइनल का एपिसोड ऑनएयर होगा। क्या वाकई प्रिंस ये शो छोड़ रहे हैं या ये कोई प्रैंक है। आपको बता दें कि बीते सप्ताह इस शो में जजेस और कंटेस्टेंट्स ने प्रिंस और युविका के साथ प्रैंक किया था। दरअसल, हुआ यूं कि जजेस ने अनाउंस किया कि शो में दो एलिमिनेशन के अलावा एक और एलिमिनेशन होगा और वो एलिमिनेशन जोड़ी होगी प्रिंस और युविका। ये सुन ये दोनों हैरान हो जाते है, तभी पता चलता है कि ये एक प्रैंक था।ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती निभा रहे हैं यह 4 स्मॉल स्क्रीन सेलिब्रिटीज।
इसे जरूर पढ़ें: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: दयाबेन के आने से पहले आई उनकी आवाज, भावुक हुए जेठालाल
आपको बता दें कि युविका और प्रिंस पिछले साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंधे हैं। दोनों बिग बॉस के शो में मिले थें और लगभग तीन साल तक से एक-दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने शादी का फैसला किया। प्रिंस ने 2015 में युविका को दिल के आकार के परांठे के साथ बिग बॉस के शो के दौरान ही प्रपोज किया था। इस साल इनकी शादी को पूरे एक साल हो गए हैं और इस मौके पर इस जोड़ी ने खास तरीके से अपने ऐनिवर्सरी को सेलिब्रेट किया था। आपको बात दें कि दोनों स्प्लिट्सविला में भी साथ नजर आ चुके हैं।ये 8 फेमस टीवी एक्टर्सस जिन्होंने की गुपचुप शादी, बाद में खोला ये राज।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों