herzindagi
will a tsunami hit japan on 5  july 2025 what if new baba vanga rio tatsukis prediction comes true

क्या 5 जुलाई को होने वाला है कुछ बड़ा, जिस वजह से लोग डरकर कैंसिल कर रहे हैं होटल और फ्लाइट्स? जानिए न्यू बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

आज 4 जुलाई है और कल 5 जुलाई है। 5 जुलाई जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे जापान में डर और घबराहट का माहौल तेज होता जा रहा है। दरअसल जापानी बाबा वेंगा द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, इस दिन जापान में भूकंप और भयंकर सुनामी आने वाली है। 
Editorial
Updated:- 2025-07-04, 11:01 IST

जापानी बाबा वेंगा यानी मंगा कलाकार रियो तात्सुकी द्वारा की गई भविष्यवाणी के अनुसार, 5 जुलाई 2025 को जापान में विनाशकारी आपदा आने वाली है। फिलहाल आज 4 जुलाई है और कल 5 जुलाई है। 5 जुलाई नजदीक आते ही जापान में डर और आशंका का माहौल पैदा होता जा रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर भविष्यवाणी वायरल हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि जापान में कोई बड़ी दुर्घटना या आपदा आने वाली है। जिसकी वजह से लोग अब सर्तक हो गए हैं और जो लोग जापान की ट्रिप प्लान कर रहे थे उन्होंने भी अपनी फ्लाइट्स और होटल्स को कैंसिल कर दिया है। रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी की वजह से ट्रैवल एजेंसियों, एयरलाइंस और होटल इंडस्ट्री को भारी नुकसाना झेलना पड़ रहा है। 

वहीं, अब सवाल उठता है कि क्या रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी में कितनी सच्चाई है? क्या यह सिर्फ एक अफवाह तो नहीं है जिसे इंटरनेट पर फैला दिया गया है? इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमें पहले यह समझना होगा कि रियो तात्सुकी कौन हैं और उनकी पिछली भविष्यवाणियां कितनी सही साबित हुई हैं।

कौन हैं 'न्यू बाबा वेंगा'?

रियो तात्सुकी जापान की एक पॉपुलर मंगा कलाकार हैं, जिन्हें 'जापानी बाबा वेंगा' या 'न्यू बाबा वेंगा' भी कहा जाता है। साल 1999 में रियो तात्सुकी की कॉमिक बुक 'द फ्यूचर आई सॉ मंगा' पब्लिश हुई थी। इस कॉमिक बुक में रियो ने कुछ भविष्यवाणियां की थीं, जो सच साबित हुई हैं।

july 5 2025 Japan tsunami

रियो तात्सुकी ने अपनी मंगा कॉमिक बुक में साल 2011 में जापान में आए तोहोकू भूकंप और सुनामी की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने अपनी कॉमिक में कोविड-19 महामारी की भी भविष्यवाणी की थी। इसके अलावा, तात्सुकी ने प्रिंसेस डायना की मौत को लेकर भी भविष्यवाणी की थी, जो सच साबित हुई थी।

इसे भी पढ़ें- इस साल में मचने वाली है उथल-पुथल, जानिए क्या है बाबा वेंगा की 2025 को लेकर डराने वाली भविष्यवाणी?

5 जुलाई 2025 को बड़ी आपदा आने की आशंका

रियो तात्सुकी द्वारा लिखी गई मंगा कॉमिक 'द फ्यूचर आई सॉ' में 5 जुलाई 2025 को एक बड़ी आपदा की भविष्यवाणी की गई है। इसमें लिखा है कि जापान और फिलीपींस के बीच समुद्र के तल में एक विशाल दरार पड़ेगी। इसका मतलब है कि जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा, जिसके बाद पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा और भयंकर सुनामी आ सकती है। सोशल मीडिया पर इस खबर के फैलने के बाद, जापानी अधिकारियों ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की भविष्यवाणियों को नजरअंदाज करें।

हालांकि, जापान की सरकार के मन में रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी को लेकर थोड़ा डर बना हुआ है और उन्होंने अपनी टास्क फोर्स को चेतावनी दी है कि जापान के प्रशांत तट पर भूकंप आ सकता है। इसलिए उस जगह को खाली कराया जाए और लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जाए।

इसे भी पढ़ें- नीम करोली बाबा की अर्जी कैसे लगाएं?

क्या 5 जुलाई 2025 वाकई में डरावनी होगी? जानें भारतीय ज्योतिष क्या कहता है

भारतीय ज्योतिष के अनुसार, 5 जुलाई को चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा और चंद्रमा पर गुरु की दृष्टि होगी। वहीं, 24 जुलाई को मंगल और केतु की युति (मिलन) बन रही है, जबकि बुध और चंद्रमा भी इस समय कर्क राशि में रहेंगे और शनि भी मीन राशि में विराजमान रहेगा। ऐसे में, भारतीय ज्योतिष के अनुसार, 5 जुलाई की जगह 24 जुलाई ज्यादा खतरनाक मानी जा रही है।

Ryo Tatsuki prediction

भारतीय ज्योतिष का कहना है कि 24 जुलाई 2025 को अमावस्या है और इस दिन जापान में सुनामी और भारत के पहाड़ी इलाकों में बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाएं आ सकती हैं।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
कौन-सी किताब में 5 जुलाई को लेकर की गई है भविष्यवाणी?
चर्चित कॉमिक बुक द फ्यूचर आई सॉ
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।