herzindagi
when to wash hair tips

शादीशुदा महिलाएं यदि इस दिन धो लेती हैं अपने बाल तो हो सकता है अनर्थ

महिलाएं अगर हफ्ते में इस दिन अपने बालों को धोती हैं, तो उन्हें हो सकता है बड़ा नुकसान। आर्टिकल पढ़े और पंडित जी से जानें। 
Editorial
Updated:- 2022-09-07, 13:53 IST

शरीर की साफ-सफाई के लिए बालों को भी एक निश्चित समय पर धोना आवश्‍यक है। हिंदू धर्म में बालों से जुड़े बहुत सारे नियम-कायदे हैं। खासतौर पर महिलाओं को कब बाल धोने चाहिए और कब बालों को खोलना और कटवाना चाहिए इन सब के बारे में हिंदू शास्त्रों में बताया गया है।

हम आपको अपने पिछले आर्टिकल में बता चुके हैं कि महिलाओं को कौन से वारों में बाल धोने चाहिए। मगर आज हम आपको बताएंगे कि बालों को किस दिन नहीं धोना चाहिए, खासतौर पर यदि महिला विवाहित हैं तो किस दिन बाल धोने से उन्हें हानि हो सकती है।

इस विषय पर हमने पंडित जी से बात की है। पंडित मनीष शर्मा जी बताते हैं, 'बालों का संबंध बुध ग्रह से होता है और बुध ग्रह को सेहत से जोड़ कर देखा जाता है। इसलिए किसी भी विवाहित महिला को बुधवार के दिन बालों को वॉश नहीं करना चाहिए। बुधवार के दिन यदि आप बालों को वॉश करती हैं, तो बालों के टूटने या झड़ने पर बुध कमजोर हो जाता है।'

पंडित जी बुधवार के दिन बाल धोने के और भी नुकसान बताते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- लक्ष्मी जी के हैं ये 8 स्वरूप, जानें किसकी पूजा करने से क्या मिलता है फल

why women should avoid washing hair on wednesday

भाई-बहन को पहुंचता है नुकसान

बुध को छोटे भाई-बहन से जोड़ कर देखा जाता है। छोटे भाई-बहन हर किसी को प्रिय होते हैं। ऐसे में जब भी आप बुधवार के दिन बालों को धोती हैं तो आपके भाई-बहनों को नुकसान पहुंचता है। इससे उनकी सेहत खराब होती है और उन्हें धन की हानि भी होती है। ऐसे में अपने भाई-बहन के खुशहाल जीवन के लिए आपको बुधवार के दिन बाल नहीं धोने चाहिए।

best astro remedies for married women

धन की होती है हानि

बुधवार के दिन अगर आपके बाल धोते वक्त टूटकर नाली में जाते हैं, तो इससे लक्ष्मी की हानि होती है। ऐसा भी कहा जाता है कि बुधवार के दिन आपको कपड़े भी नहीं वॉश करने चाहिए क्योंकि यदि आपके कपड़ों पर आपके बाल लगे हैं, तो उनका भी पानी में भीगना वर्जित है। ऐसा करने से आपके ऊपर आर्थिक संकट मंडरा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- सिंदूर लगाते समय कहीं आप भी तो नहीं करती हैं ये 6 गलतियां, पति को बना सकती हैं कंगाल

wednesday astro remedies

सेहत होती है कमजोर

बुध का संबंध बालों, हाथ के नाखूनों, दांत आदि से होता है। यदि आपका बुध कमजोर होगा तो आपको बालों, हाथ के नाखून और दांत के कमजोर होने की परेशानी हो सकती है। इसलिए आपको बुधवार के दिन बालों को नहीं धोना चाहिए। पंडित जी कहते हैं, 'बुधवार के दिन बालों की हानि किसी भी प्रकार से वर्जित है, इसलिए बालों को कटवाने की आवश्यकता भी नहीं है और उलझे बालों को सुलझाने की भी जरूरत नहीं है।'

बुद्धि हो जाती है खराब

बुध का संबंध आपके विवेक से भी होता है। यदि आप बुधवार के दिन बालों को वॉश करती हैं, तो आपका विवेक खो सकता है आप गलत निर्णय ले सकती हैं और मुसीबत में पड़ सकती हैं। इतना ही नहीं, बुध कमजोर होगा तो आपकी वाणि भी खराब होगी, घर में क्लेश होगा और पति-पत्‍नी के संबंधों में दरार आ जाएगी।

उम्‍मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।