दिवाली इस साल 31 अक्टूबर, दिन गुरुवार को पड़ रही है। दिवाली के दिन जहां एक ओर लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा की जाती है तो वहीं, दूसरी ओर अन्य कई रीति-रिवाज भी इस पर्व से जुड़े निभाए जाते हैं, जैसे कि दिवाली के दिन पीपल के नीचे दीया जलाना बहुत शुभ मानते हैं, दिवाली के दिन झाडू, गहने और पैसों की गड्डी की पूजा होती है, दिवाली के दिन घर के मुख्य द्वार पर रंगोली बनाई जाती है आदि। इसी कड़ी में एक परंपरा यह भी है कि दिवाली के दिन घर में रोटी नहीं बनती है या यूं कहें कि दिवाली के दिन घर में रोटी बनाना अशुभ माना जाता है। ऐसे में ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
दिवाली के दिन रोटी बनाना क्या अशुभ है?
दिवाली के दिन घर में रोटी बनाने की मनाही है। ऐसा नहीं है कि यह एक लोक मान्यता है बल्कि इसका वर्णन शास्त्रों में भी किया गया है।
शास्त्रों में ऐसा बताया गया है कि रोटी रोजाना बनने वाले भोजन के अंतर्गत आती है। साथ ही, रोटी गेंहू से बनती है जिसका नाता सूर्य से है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली के दिन पुरानी झाड़ू का क्या करना चाहिए?
ऐसे में रोजाना रोटी बनाने से जहाना एक ओर सूर्य की स्थिति मजबूत होती है तो वहीं, दिवाली पर रोटी बनाने से सूर्य ग्रह कमजोर होते हैं।
असल में दिवाली अमावस्या तिथि पर पड़ती है। ऐसे में अमावास्या के दिन रोटी बनाने से सूर्य बुरे परिणाम जीवन में लेकर आने लगते हैं।
यूं तो यह हर अमावस्या पर लागू हो सकता है लेकिन सिर्फ दिवाली पर यह मान्यता इसलिए है क्योंकि दिवाली पर लक्ष्मी पूजन किया जाता है।
यह भी पढ़ें:Diwali 2024: दिवाली के दिन मुख्य द्वार पर न बनाएं ऐसी रंगोली, मां लक्ष्मी जाएंगी रूठ
द्वाली पर लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा होती है। ऐसे में तरह-तरह के व्यंजन ग्रहों को आपकी कुंडली में मजबूत करने का काम करते हैं।
वहीं, दिवाली के दिन रोटी बनाने से सूर्य जब कमजोर पड़ते हैं तो भाग्य का साथ नहीं मिलता और लक्ष्मी पूजन भी दोष पूर्ण हो जाता है।
आप भी इस लेख में दी गई जानकारी के माध्यम से यह जान सकते हैं कि आखिर दिवाली के दिन घर में क्यों नहीं बनती है रोटी और क्या है इसके पीछे का ज्योतिषीय तर्क।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों