मलाइका अरोड़ा एक बार फिर से चर्चा में हैं। इस बार वजह उनकी लव लाइफ नहीं बल्कि उनका नया शो 'Move in with malaika' है। यकीनन मलाइका जिन कारणों से चर्चा में बनी रहती हैं उसके परे ये कारण थोड़ा अलग है। मलाइका अरोड़ा ने कुछ समय पहले अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था - 'I said yes' और उसके बाद उनकी शादी को लेकर बातें तेज़ हो गई थीं और यही नहीं उन्हें लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया था। जबकि वो इस शो के बारे में कह रही थीं।
मेरे समझ में एक बात ये नहीं आती कि लोग उन्हें किस कारण से ट्रोल कर रहे हैं? इस बात से कि वो दूसरी शादी कर रही हैं, इस बात से कि वो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी रही हैं, इस बात से कि वो अपने से छोटे इंसान को डेट कर रही हैं या फिर इस बात से कि उनकी उम्र 49 है।
मेरी नजर में इनमें से कोई भी कारण उन्हें ट्रोल करने के लिए सही नहीं है क्योंकि इससे क्या मतलब है कि वो अपनी निजी जिंदगी में क्या कर रही हैं?
आखिर क्यों उन्हें अकेला नहीं छोड़ पा रहे हैं हम?
सवाल सीधा सा है, उनकी जिंदगी में क्या चल रहा है इससे क्या हमारी जिंदगी में कोई भी फर्क पड़ रहा है? उनके नए शो के पहले एपिसोड के दौरान उन्होंने लगभग आंखों में आंसू लिए अपने तलाक के बारे में कहा और साथ ही साथ उन्होंने ये भी कहा कि उनके और अर्जुन कपूर के रिश्ते को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाता है क्योंकि दोनों के बीच 13 साल का अंतर है। इस बात को लेकर उनका भावुक होना समझ आता है क्योंकि हम तो अपनी बुराई सुन नहीं सकते और 'चार लोग क्या कहेंगे' वाले हिसाब से जीते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- मलाइका अरोड़ा को करती हैं पसंद तो जानिए उनके बारे में यह मजेदार बातें
उनका रिश्ता उनके एक्स पति अरबाज खान से सालों पहले टूट गया और उन्होंने अपनी शादी अपने हिसाब से निभाई। 1998 से 2017 तक दोनों शादी के बंधन में बंधे हुए थे और उसके बाद जब ठीक नहीं लगा तो अलग हो गए। मलाइका खुद मूव ऑन कर चुकी हैं, उनके एक्स मूव ऑन कर चुके हैं, उन्हें डेट करने वाले अर्जुन कपूर मूव ऑन कर चुके हैं, लेकिन फिर आप क्यों नहीं कर पा रहे हैं?
सालों बाद भी अपने तलाक को लेकर क्यों मलाइका को देना पड़ता है जवाब?
जब भी उनकी डेटिंग की बात होती है तो उनके एक्स पति और एक्स ससुराल वालों की बात सामने आ जाती है। पर इसकी क्या ही जरूरत है? जो रिश्ता सालों पहले टूट गया है उस रिश्ते से जुड़े लोग सभी अपनी-अपनी जिंदगी में खुश हैं, लेकिन फिर भी मलाइका अरोड़ा को अपने उस टूटे हुए रिश्ते को लेकर कई बार अभी भी सफाई देनी पड़ती है। जब उन्होंने मूव ऑन कर लिया है तो बतौर समाज हम क्यों मूव ऑन नहीं कर पा रहे हैं?
हम अपनी जिंदगी में तो बिल्कुल भी किसी की दखलअंदाजी बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं तो फिर हम क्यों उन्हें अकेला नहीं छोड़ देते हैं? अगर मलाइका की किसी पोस्ट पर जाकर आप उनके कमेंट्स पढ़ने की कोशिश करें तो आप पाएंगे कि उन्हें कितनी बुरी तरह से ट्रोल किया जाता है। एज शेम करना, बॉडी शेम करना, रिलेशनशिप के लिए शेम करना तो जैसे ट्रोल्स ने अपना काम ही बना लिया है।
इसे जरूर पढ़ें- Malaika Arora का घर नहीं है किसी महल से कम, देखिए इनसाइड फोटोज
क्या अपने से छोटे इंसान को डेट करना गलत है?
ये नियम लड़कों पर तो लागू नहीं होता फिर क्यों मलाइका को हमेशा अपनी रिलेशनशिप के लिए ट्रोल किया जाता है? अगर 50 साल का कोई पुरुष आपके पड़ोस वाले घर में रहता है और वो 35 साल की किसी महिला से शादी करता है तो इसे लेकर आप बिल्कुल भी नज़र नहीं उठाएंगे, लेकिन अगर इसका उल्टा हो जाए तो पूरा मोहल्ला बेचैन हो जाएगा। यही हाल मलाइका के साथ भी हो रहा है। उन्हें भी तो एज शेम किया जा रहा है और अपने से छोटी उम्र के इंसान को डेट करने को लेकर बहुत कुछ कहा जा रहा है।
Recommended Video
आपकी जिंदगी में भी 2022 में बहुत कुछ हुआ होगा, कुछ अच्छा और कुछ बुरा रहा होगा ऐसे ही उनकी लाइफ में भी होता है। बतौर समाज हमें ये समझना चाहिए कि सबके पास एक ही जिंदगी है उन्हें जीने दिया जाए तो इसमें कोई बुराई नहीं है। आपका इस मामले में क्या ख्याल है ये आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों